मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने बेटे अरहान के साथ इटली में छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी वेकेशन की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो काफी स्टाइलिश और यंग नजर आ रही हैं। मलाइका इटली के टस्कनी में बेटे अरहान के साथ कभी स्विमिंग तो कभी साइकलिंग करती नजर आ रही हैं। हालांकि मां-बेटे के साथ में बिताए गए क्वालिटी टाइम में कुछ लोगों को मलाइका के कपड़े पंसद नहीं आ रहे हैं। जहां एक तरफ उनके पोस्ट पर कई यूजर्स उनसे असली उम्र और खूबसूरती का राज पूछ रहे हैं तो कुछ ने उनके ड्रेसिंग के लिए उन्हें क्रिटिसाइज किया है। मिस दुबई नाम की एक यूजर ने लिखती हैं- ‘मलाइका क्या तुम्हें ये सारे कमेंट पसंद हैं? ‘तुम्हें पूरे कपड़े पहनने की सलाह दे रही हूं। ऐसे कपड़े पहनने का एक फेज और एक उम्र होती है। आपका बेटा 20s में हैं। ऐसे कपड़े पहनना बंद कीजिए।’ गौरी सिंह नाम की एक यूजर लिखती हैं- ‘बिकिनी में रहो और फुल कपड़े मत पहना करो सेक्सी मॉमी। तुम पर पूरे कपड़े अच्छे नहीं लगते हैं।’ एक और अन्य यूजर लिखती हैं- ‘मैं इस तरह के कपड़े अपने बेटे के सामने कभी नहीं पहन सकती। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन मैं आपको कोई सलाह नहीं दे रही, लेकिन आखिरी में हमें अपनी कल्चर को थोड़ा बचाने की जरूरत है।’ बता दें कि मलाइका अक्सर अपनी उम्र, जिम लुक और रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। लंबे समय तक अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते में रहने के बाद 2024 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बावजूद भी जब पिछले साल मलाइका के पिता का निधन हुआ था, तब अर्जुन उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे थे। हाल ही में अर्जुन कपूर के बर्थडे के मौके पर मलाइका ने भी एक्टर का क्यूट वीडियो शेयर कर विश किया था। इसके बाद से फैंस कयास लगाने लगेंगे कि दोनों फिर से साथ में आ सकते हैं।
बेटे अरहान संग इटली में वेकेशन मना रहीं मलाइका:सोशल मीडिया पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें; महिला यूजर्स ने जताई नाराजगी
1