बॉलीवुड एक्टर गुलशन ग्रोवर अपने निगेटिव रोल्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कमाल काम किया है और फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. गुलशन ग्रोवर ने ज्यादातर विलेन रोल ही किए इसी वजह से उनकी इमेज बेडमैन वाली बन गई थी. हाल ही में एक्टर को अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी के घर पहुंचें. यहां उन्होंने बताया कि उनके निगेटिव रोल्स की वजह से लड़कियां उनसे दूर भागती थी. परमीत ने व्लॉग शेयर करके इस बारे में बताया.
गुलशन ग्रोवर ने किया खुलासा
जब परमीत ने कहा कि आपकी ऑनस्क्रीन पर्सेनैलिटी की वजह से लड़कियां उनसे दूर रहती थी. इस पर गुलशन ग्रोवर ने हामी भरी. उन्होंने कहा, ‘जब तक सोशल मीडिया नहीं आया था, तो कोई लड़की पास नहीं आती थी क्योंकि उन्हें लगता था जो स्क्रीन पर देखा था वो ही पर्सेनैलिटी है इस आदमी की.’
आगे उन्होंने कहा, ‘और जब सोशल मीडिया आया और जब मैं पार्टी में गया, अर्चना को गले लगाया और दूसरी हीरोइन ने ये देखा तो पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ और वो सोचने लगी कि फिल्म में तो भाग रही थी और यहां गले मिल रही है. ये क्या नॉनसेंस है. फिर लोगों को धीरे-धीरे समझ आया कि ये सिर्फ रोल के लिए था.’
View this post on Instagram
A post shared by Zee Music Company (@zeemusiccompany)
गुलशन ग्रोवर ने फिल्म बूम, हेरा फेरी, राम लखन, शोला और शबनम, राजा की आएगी बारात, सूर्यवंशी, मर्द, शेरा, आदमी, राजा बाबू, आग, हेट स्टोरी 4, दिलवाले, सरदार जी 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगे गुलशन ग्रोवर
गुलशन ग्रोवर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें हीर एक्सप्रेस में नजर आएंगे. इस फिल्म को उमेश शुक्ला डायरेक्ट करेंगे. फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, प्रीत कमानी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- मृणाल ठाकुर के धनुष संग डेटिंग रूमर्स और हुए तेज, एक्टर की बहनें बनीं वजह