बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड में हुआ था तो इंग्लैंड के लिए क्यों खेलता है ये खिलाड़ी?

by Carbonmedia
()

England Test Captain Ben Stokes: इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में अपनी टीम को मजबूती के साथ संभाले रखा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टोक्स का जन्म इंग्लैंड में नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड में हुआ था. फिर आखिर ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड की बजाय इंग्लैंड टीम में क्यों शामिल है, आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब.
बेन स्टोक्स का न्यूजीलैंड से कनेक्शन
इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का जन्म न्यूजीलैंड के क्रिस्टचर्च में हुआ था. उनकी मां भी वहीं रहती थीं. न्यूजीलैंड के साउथ आईलैंड से ही स्टोक्स ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन स्टोक्स की 12 साल की उम्र में उनकी फैमिली इंग्लैंड शिफ्ट हो गई. इसके बाद 2010 में ही स्टोक्स को इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में वर्ल्ड कप खेलने के लिए चुना गया. इंग्लैंड आने के छह साल के अंदर ही ये पूरी तरह से एक ब्रिटिशर्स की तरह बोलने लगे थे.
इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बाद बेन स्टोक्स सीनियर टीम में भी जगह बनाने में कामयाब हुए. आज स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक सफल कप्तान के रूप में नजर आते हैं. इसके साथ ही वे एक धाकड़ बल्लेबाज और गेंदबाज भी हैं.
भारत के खिलाफ सीरीज में दिखाया दम
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस सीरीज के शुरुआती चार मैचों में पूरी तरह से छाए रहे. स्टोक्स की कप्तानी के साथ ही उनकी गेंदबाजी में भी धार देखने को मिली. स्टोक्स की कप्तानी में शुरुआती चार में से इंग्लैंड ने दो मैच जीते और एक मैच ड्रॉ हुआ. वहीं इंग्लैंड को केवल एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. स्टोक्स के चोटिल होने की वजह से पांचवें टेस्ट में ओली पोप ने टीम की कमान संभाली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच को इंग्लैंड की पकड़ से छीन लिया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर ली.
यह भी पढ़ें
सूर्यकुमार-बुमराह-पंत OUT, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल IN, देखें 2025 एशिया कप में किन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment