इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे हैं. खैर, यहां आपको इसका जवाब मिल जाएगा. बता दें कि अगर आप यह सोच रहे हैं कि स्टोक्स पर किसी तरह का बैन लगा है या फिर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने किसी तरह का एक्शन लिया है तो आप पूरी तरह गलत हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स के नहीं खेलने का कारण भी बताया है. इंग्लैंड क्रिकेट ने एक्स पर लिखा है, “बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उनके दाहिने कंधे में चोट है. इसी चोट के कारण वह पांचवें टेस्ट में नहीं खेलेंगे.”
कल (गुरुवार) से भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां व अंतिम मैच कल यानी गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने इस टेस्ट के लिए 24न घंटे पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. बेन स्टोक्स की जगह उपकप्तान ओली पोप भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में कप्तानी करेंगे. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में भारत को सीरीज हार से बचने के लिए हर हाल में यह टेस्ट जीतना होगा.
जोफ्रा आर्चर समेत कुल 4 खिलाड़ी बाहर
बता दें कि पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम से सिर्फ बेन स्टोक्स ही बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन को भी बाहर किया गया है. इन चारों की जगह जैकब बेथल, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं.
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग.
बेन स्टोक्स क्यों नहीं खेल रहे पांचवां टेस्ट? ICC ने लगाया है बैन या इंग्लैंड ने लिया है एक्शन? जानें असली वजह
1