बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे:दाएं कधे में चोट है; सिलेक्टर्स ने स्पिनर डासन, आर्चर और कार्स को ड्रॉप किया

by Carbonmedia
()

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनके दाएं कंधे में चोट लगी है। इंग्लिश कप्तान ने मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन परेशान दिखे थे। ECB ने बुधवार को प्लेइंग-11 जारी करते हुए स्टोक्स के चोटिल होने की जानकारी दी। बोर्ड ने बताया कि स्पिनर लियाम डायन, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स भी 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर शुरू होने जा रहे इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ओली पोप इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे ECB द्वारा जारी प्लेइंग-11 के अनुसार ओली पोप इंग्लिश टीम की कप्तानी करेंगे। पॉप ने भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था। उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से 71 रनों की पारी खेली। इंग्लिश टीम में पेसर्स तिकड़ी की वापसी आखिरी मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में 3 तेज गेंदबाजों की वापसी हुई है। इनमें गॉस एटकिंसन, जिमी ओवरटन और जोश टंग शामिल हैं। जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को प्लेइंग-11 को आराम दिया गया है। प्लेइंग-11 ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गॉस एटकिंसन, जिमी ओवरटन, जोश टंग। 31 जुलाई से ओवल में शुरू होगा आखिरी टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने का है। ——————————————– ओवल टेस्ट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… ओवल टेस्ट से बुमराह को आराम दिया गया जसप्रीत बुमराह को पीठ की समस्या के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। उनकी जगह आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम ने बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए लिया है। पढ़ें पूरी खबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment