झज्जर जिले के बेरी हल्के से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह कादियान ने विधानसभा क्षेत्र के जलभराव वाले करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया। हल्के के गांव छुड़ानी में सैकड़ों एकड़ फसल बरसात के पानी से जलमग्न हो चुकी है। वहीं छुड़ानी गांव में नहर भी ओवर फ्लो चल रही है। विधायक ने कई गांवों का दौरा कर बंद रखी मोटरों को खेतों से पानी निकासी के लिए चलवाया। झज्जर जिले में मानसून की बारिश के कारण हजारों एकड़ में किसानों की फसल जलभराव के कारण बर्बाद हो चुकी है। वहीं बेरी से कांग्रेस विधायक रघुबीर सिंह कादियान ने आज रविवार को बेरी विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया। विधायक ने दौरा कर जलभराव का जायजा लिया और उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए आश्वस्त किया। विधायक ने बंद मोटरों को चलवाया विधायक ने छुड़ानी गांव का दौरा कर गांव में बरसात के पानी से भरे खेतों से पानी निकलवाने के लिए बंद रखी मोटरों को चलवाया। वहीं छुड़ानी गांव के ग्रामीण बीते दिन समस्या को लेकर डीसी कैंप ऑफिस पहुंचे थे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई थी। विधायक ने कहा कि सरकार को जलभराव क्षेत्रों की गिरदावरी करानी चाहिए ताकि किसानों को उनकी खराब फसलों का उचित मुआवजा मिल सके। प्रशासन भी करे पानी निकासी के लिए अधिक व्यवस्था विधायक ने कहा कि क्षेत्र में कई गांवों में जलभराव की स्थिति है और कई गांवों में गलियों में भी पानी भर गया है। इसके लिए प्रशासन और सरकार को भी ग्रामीणों की सुध लेनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि जिन गांवों में जलभराव है उन गांवों में जितनी मोटरों की जरूरत है वे उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही प्रशासन को गांवों में पानी निकासी के और अधिक मोटर पंप लगाने चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। विधायक ने कहा कि इस बार की बारिश में तो किसानों की धान की फसल भी बर्बाद हो रही है। सरकार से उम्मीद है कि जल्द ही जलभराव वाले क्षेत्रों की गिरदावरी करा कर किसानों को मुआवजा देने का काम किया जाए।
बेरी विधायक ने किया हल्के के जलभराव क्षेत्रों का दौरा:छुड़ानी में नहर ओवर फ्लो, गांव में चलवाई मोटरें, मुआवजे के लिए सरकार से मांग
1