कपूरथला | फगवाड़ा के रिहाणा जट्टा स्थित एचडीएफसी बैंक में 30 मई को 3 नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर 38 लाख 34 हजार 900 रुपए लूटे थे। मामले में थाना रावलपिंडी में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस टीम ने 13.10 लाख रुपए की नकदी, एक देसी पिस्तौल 32 बोर समेत 2 कारतूस बरामद किए थे। जबकि उसके 2 साथी फरार चल रहे थे। जिन्हें पुलिस ने छापेमारी के दौरान मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 15.57 लाख रुपए, 1 पिस्तौल 32 बोर, गाड़ी और लूट की वारदात में इस्तेमाल वरना कार बरामद की है। अब तक पुलिस लुटेरों के कब्जे से 28.67 लाख रुपए की बरामद कर चुकी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरमिंदर सिंह निवासी गांव काहलवां थाना करतारपुर जालंधर को 7 जून को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के बाद नवजोत सिंह निवासी गांव काहलवां थाना करतारपुर जालंधर और जोरावर सिंह सोढी निवासी गांव धालीवाल कादियां जालंधर को नामजद किया। दोनों लुटेरों को पुलिस ने मथुरा (यूपी) से पकड़ा है।
7