‘बैटल ऑफ गलवान’ समेत इन 4 फिल्मों से सलमान खान काटेंगे गदर! लिस्ट में शामिल तीन सीक्वल

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पास इस वक्त एक से बढ़कर एक फिल्में लाइनअप हैं. आखिरी बार उन्हें ‘सिकंदर’ में देखा गया था, हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. लेकिन अब सलमान अपनी अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी कर सकते हैं. उनकी 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर सकती हैं.
बैटल ऑफ गलवान

सलमान खान अपूर्व लखिया की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आने वाले हैं.
फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक भी आउट हो चुका है जिसमें उनका खूंखार अवतार देखने को मिला था.
‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू के रोल में दिखेंगे.
कर्नल बी. संतोष बाबू ने 2020 में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष के दौरान अहम योगदान दिया था.
सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आएंगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.

किक 2

सलमान खान की साल 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘किक’ के सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने पिछले साल ही ‘किक 2’ अनाउंस कर दी थी.
साजिद नाडियाडवाला ने ‘किक 2’ के सेट से सलमान खान की एक फोटो शेयर की थी.
इसके साथ उन्होंने लिखा था- ‘सिकंदर, किक 2 का फोटोशूट बहुत बढ़िया था. ग्रैंड साजिद नाडियाडवाला की तरफ से.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)

गंगा राम

सलमान खान ने खुद कंफर्म किया था कि वो संजय दत्त के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं.
इसका खुलासा सुपरस्टार ने अपनी पिछली फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान किया था.
बॉलीवुड हंगामा की मानें तो इस फिल्म का टाइटल ‘गंगा राम’ रखा गया है.
‘गंगा राम’ को खुद सलमान खान अपने प्रोडक्शन हाउस SKF के बैनर तले बना रहे हैं.

बजरंगी भाईजान 2

2015 में रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है.
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफस पर 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
अब हाल ही में कबीर खान ने फिल्म का सीक्वल ‘बजरंगी भाईजान 2’ कंफर्म किया है.
पिंकविला से बात करते हुए कबीर ने बताया था सही कहानी मिलने पर वो इस पर काम करेंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment