बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 2025 में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं 13 फिल्में, सिर्फ 1 ही फिल्म ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा

by Carbonmedia
()

साल 2025 सिनेमा लवर्स के लिए बेहद खास रहा, इस साल एक से बढ़कर तस्वीरें रिलीज हुईं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला रहा. इस साल जनवरी से लेकर जून तक रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड सामने आ गया है. आइए देखते हैं किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कितना दबदबा रहा. 
ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस साल रिलीज हुईं फिल्मों में 13 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुईं. वहीं सिर्फ 3 फिल्में ही 200 करोड़ क्लब में जगह बना पाईं. 2025 के पहले 6 महीनों में सिर्फ एक फिल्म ऐसी रही जिसने 500 करोड़ क्लब में एंट्री ली.
500 करोड़ क्लब में सिर्फ एक फिल्मसाल 2025 में रिलीज हुई बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक की सभी फिल्मों में सिर्फ छावा वो फिल्म है जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है. छावा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 693 करोड़ रुपए कमाए हैं और इस आंकड़े को अब तक कोई पार नहीं कर पाया है.

200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मेंइस साल रिलीज हुई कई फिल्में 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने में कामयाब रहीं. इस लिस्ट में तीन फिल्में- सितारे जमीन पर, हाउसफुल 5 और संक्रान्तिकि वस्थूनम् शामिल हैं.

संक्रान्तिकि वस्थूनम्- 222 करोड़
सितारे जमीन पर- 201 करोड़
हाउसफुल 5- 200 करोड़

100 करोड़ क्लब में 13 फिल्मों की हुई एंट्री2025 की 13 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. इस लिस्ट में अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक की बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं. गेम चेंदर से लकई साउथ फिल्में भी इस फेहरिस्त का हिस्सा हैं.

गुड बैड अगली- 199 करोड़
रेड 2- 183 करोड़
गेम चेंजर-153 करोड़
थुडारम- 144 करोड़
स्काई फोर्स- 130 करोड़
एल2 एम्पुरन- 126 करोड़
ड्रैगन- 122 करोड़
मिशन: इम्पॉसिबल- फाइनल रेकनिंग-121 करोड़
सिकंदर- 121 करोड़
डाकू महाराज- 109 करोड़
केसरी चैप्टर 2- 109 करोड़
कुबेरा- 106 करोड़
जाट- 103 करोड़

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment