भास्कर न्यूज | अमृतसर अमृतसर में बाढ़ आने के बाद बॉर्डर पर हेरोइन बरामदगी 9 गुणा बढ़ गई है। बीएसएफ और एएनटीएफ अमृतसर की संयुक्त टीम ने गांव बेहड़वाल के बॉर्डर पर गांव के ही तस्कर को 25.9 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा है। बाढ़ के बाद हेरोइन की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। आरोपी बड़े बैग में इस खेप को भरकर बाइक पर ही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर सप्लाई करने जा रहा था। इसमें बैग 23 पैकेट हेरोइन (कुल वजन 25.9 किलो) बरामद हुए। साथ ही एक पिस्तौल, 2 मैगजीन, एक आईफोन-14 और मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। एएनटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीरवार को इस संबंध में केस करके उसे अदालत में पेश किया जाएगा। यह खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजी गई थी। बीएसएफ ने इससे पहले बुधवार को दिन में भी 2 तस्करों को 1.7 किलो हेरोइन और मोबाइल बरामद के साथ पकड़ा। वहीं एक अन्य कार्रवाई में खेत से भी 560 ग्राम हेरोइन मिली। 18 से 25 अगस्त के बीच बाढ़ से पहले के 8 दिनों में बॉर्डर पर मात्र 5.2 किलो हेरोइन और कुछ पिस्तौल-गोलियां बरामद हुईं। उस दौरान लगभग 6 तस्कर पकड़े गए। फिर 25 अगस्त से 10 सितंबर को बरामद बहुत कम रही, मगर जैसे ही 10 तारीख के आस–पास का पानी खेतों से निकला गया तो पाकिस्तानी तस्करों ने तस्करी बढ़ा दी । 11 से 17 सितंबर के बीच 8 दिनों में ही करीब 44 किलो हेरोइन बरामद हुई। इनमें सबसे बड़ी 25.9 किलो की खेप 17 सितंबर को मिली। इस दौरान 19 तस्कर गिरफ्तार भी पकड़े गए। इसी दौरान हथियारों के बड़े जखीरे भी मिले, जिनमें 43 पिस्तौल और हजारों राउंड गोलियां शामिल हैं। ड्रोन की घटनाएं भी सबसे ज्यादा इन्हीं दिनों हुईं। यह दिखाता है कि सितंबर के दूसरे हफ्ते में तस्करी नेटवर्क बेहद सक्रिय हो गया है। बाढ़ के बाद बरामदगी के साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी और हथियारों की खेपें भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं। पंजाब में 25 अगस्त से 10 सितंबर तक बाढ़ ने कह ढाया। 25 अगस्त से अब तक यानी 17 सितंबर को बीएसएफ और एएनटीएफ ने करीब 53.5 किलो हेरोइन बॉर्डर पर जब्त की है। इस दौरान 22 तस्कर भी दबोचे गए हैं। इनमें से 11 केस ऐसे हैं, जिनमें ड्रोन के जरिए खेप भारत पहुंचाई गई। इस दौरान हाईटेक ड्रोन डीजेआई 3, माेविक 4 प्रो, क्वाडकॉप्टर और हेक्साकॉप्टर भी बरामद हुए। इस दौरान कुल 47 पिस्तौल बरामद हुईं, जिनमें से बड़ी खेपें 11 और 12 सितंबर को मिलीं। 11 सितंबर को फाजिल्का में 27 पिस्तौल, 54 मैगजीन और 470 राउंड मिले, जबकि 12 सितंबर को 16 पिस्तौल, 38 मैगजीन और 1847 राउंड पकड़े गए।
बॉर्डर पर 26 किलो हेरोइन ले जाता तस्कर पकड़ा बाढ़ के बाद सबसे बड़ी खेप, बरामदगी 9 गुणा बढ़ी
1
previous post