हिमाचल के मंडी में बादल फटने के बाद आई आपदा पर संवेदना व्यक्त करने की पोस्ट कर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट घिर गई है। मंडी-कुल्लू से सांसद कंगना रनोट को लोग तरह तरह की बातें कहते हुए सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल कर रहे है। सांसद के इस पोस्ट पर कमेंट करने वाले 90% से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर कंगना से नाराज हैं। तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना को आपदा प्रभावितों से मिलने, उनका हाल जानने और जनता के बीच रहने की सलाह दे रहे है। अभिषेक नाम के एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि- मैडम जी बड़ी जल्दी याद आया आपको, लगता है फिल्मों के ट्रेलर ज्यादा महत्वपूर्ण थे, लोगों की जिंदगियों से। खैर आपसे उम्मीद भी कुछ है नहीं, अमीरों को किसी गरीब की जान से क्या मतलब। बता दें कि हाल ही में बारिश से हिमाचल प्रदेश में जान माल की भारी तबाही हुई है। कुल्लू और मंडी में अब तक 16 से ज्यादा लोगों की मौत और 35 से अधिक लोग लापता है। इसी पर कंगना ने 2 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर संवेदना व्यक्त करने के लिए एक पोस्ट किया। इसी पर कंगना घिरती नजर जा रही है। उधर, इस ट्रोलिंग के बाद कंगना ने सफाई देते हुए एक नई पोस्ट की, जिसमें उनके हिमाचल प्रदेश न पहुंचे के लिए विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर की सलाह को कारण बताया है। यहां पढ़िए कंगना रनोट के 2 पोस्ट… सोशल मीडिया में सांसद कंगना रानोट का एक ट्वीट ट्रेंड कर रहा है, जिसमे कंगना ने लिखा, ‘2-3 दिन पहले मंडी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थी, मौसम साफ था, इस दौरान पत्थर और चट्टानें उनकी कार पर गिरी, कार के शीशे तक में क्रेक आ गए, कार में कई जगह डेंट लग गए। ऐसे में यह टाइम हिमाचल में ट्रैवल को सही नहीं है, इसलिए नॉटी हिमाचली की तरह की-बोर्ड वॉरियर बने, हा हा, बी-सेफ’। कंगना के इस ट्वीट से जनता में ज्यादा रोष है। हालांकि अब यह ट्वीट डिलीट किया जा चुका है। साल 2024 में भी 31 जुलाई की रात शिमला के समेज, कुल्लू के बागीपुल और मंडी में एक गांव में एक ही रात में 51 लोगों की मौत बादल फटने के बाद बाढ़ आने से हुई थी। उस दौरान भी कई दिन तक कंगना आपदा प्रभावितों से मिलने नहीं पहुंची। तब कंगना ने एक ट्वीट किया था। जिसमें लिखा, मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों के विधायकों और डीसी से बात की, उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं अभी हिमाचल की यात्रा न करूं, क्योंकि कई जगहों पर रेड और ऑरेंज अलर्ट है। कंगना की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर की प्रतिक्रिया पढ़े.. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सांसद होने के नाते आपको लोगों के बीच होना चाहिए, ट्वीट करने से क्या होगा। रोशन नाम के यूजर ने कंगना के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा- मैडम छोड़ो ये सब ड्रामेबाजी फिल्में अच्छी कर रही थीं, कहां राजनीति में आ गए आप, आपके बस का है नहीं। विवेक नाम के यूजर ने लिखा- क्या आपको नहीं लगता कि आपको लोगों के लिए यहाँ होना चाहिए। KanganaTeam, लोग पीड़ित हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वे आपके लिए सिर्फ संख्या हैं, जीवन नहीं। आप राजनीति की बुरी सच्चाई जानते हैं। परम नाम के एक यूजर ने लिखा- दीदी उठ गई..दीदी उठ गई…3/4 दिन की चुप्पी के बाद…। जब कोई नुकसान होता है तो उन्हें कांग्रेस सरकार याद आती है और जब मंडी को कोई योजना दी जाती है तो कंगना दीदी केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफ करती हैं…। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- जब आपके लोग परेशान हैं, तब जमीन पर न आना कायरता है और एक नेता के लिए यह उचित नहीं है। मेरे राज्य में आई आपदा की खबर सुनते ही वहां मौजूद रहना चाहिए। लोगों को अपने नेताओं को जमीन पर देखकर ही राहत मिलती है। यहां जानिए कंगना से लोगों की नाराजगी की वजह… जयराम ने कंगना पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया
आपदा में कंगना की गैर मौजूदगी पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। तंज भरने लहजे में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जयराम कहा, मुझे मालूम नहीं है, इस बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। हम लोग हैं, हम लोग उन लोगों के साथ जीने मरने के लिए हैं, जिनका कन्सर्न है, जिनका नहीं है, उनके बारे में मैं टिप्पणी नहीं करना चाहता। इस बात के अलग- अलग मायने निकाले जा रहे हैं। ट्रोलिंग के बाद कंगना ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग के बाद कंगना रनोट ने एक नई पोस्ट जारी कर सफाई दी। लिखा- मैंने सेराज और मंडी के अन्य इलाकों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के सम्मानित नेता जयराम ठाकुर जी ने सलाह दी कि जब तक संपर्क और प्रभावित इलाकों तक पहुंच बहाल नहीं हो जाती, तब तक इंतजार करें। आज मंडी डीसी ने रेड अलर्ट भी जारी किया है। इस पर अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी। —————– हिमाचल की बारिश और कंगना रनोट से जुड़ी ये खबरें पढ़ें… कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम रील में पाकिस्तानी गाना लगाया:पाकिस्तान के यूजर्स ने ट्रोल किया; बोले- इतनी नफरत तो हमारा सॉन्ग क्यों लगाया हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। कंगना ने राजस्थान के जयपुर में मोर के साथ नाचते हुए इंस्टाग्राम पर 35 सेकेंड की रील डाली थी, जिसके बैकग्राउंड में उन्होंने पाकिस्तानी गाना लगा दिया। वीडियो में कंगना मोर के साथ डांस करती और पेड़ से आम तोड़ती भी दिख रही हैं। (पूरी खबर पढ़ें) हिमाचल में कल से 3 दिन भारी बारिश:मंडी में नॉर्मल से 456% ज्यादा बरसात; लाहौल स्पीति में एक बूंद भी नहीं बरसी हिमाचल प्रदेश में कल से अगले 3 दिन मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज भी शिमला, सोलन और सिरमौर में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि कल इन तीन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। (पूरी खबर पढ़ें)
बॉलीवुड अभिनेत्री आपदा पर पोस्ट करके घिरी:कंगना रनोट से ट्रोलर बोले- लोगों की जिंदगियों से ट्रेलर ज्यादा महत्वपूर्ण; हिमाचल में 16 की मौत हुई
2
previous post