बीते दिन यानि 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया है. कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर इस त्योहार के जश्न की तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन बच्चन बच्चन फैमिली ने अभी तक इस त्योहार की कोई पोस्ट शेयर नहीं की. उनकी पोस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है.ऐसे में हम आपको बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के ऐसे भाई से मिलवा रहे हैं. जो इंडस्ट्री का फेमस एक्टर है और 17 सालों से एक्ट्रेस उन्हें राखी बांध रही हैं.
किस एक्टर को भाई मानती हैं ऐश्वर्या राय?
दरअसल हम बात कर रहे हैं उस एक्टर जिन्हें ऐश्वर्या राय ‘भाई साहब’ कहकर बुलाती हैं. ये हैं सोनू सूद. जी हां सोनू सूद और ऐश्वर्या राय रियल लाइफ में भाई-बहन वाला बॉन्ड शेयर करते हैं और 17 सालों से ऐश उन्हें राखी भी बांध रही हैं. ये सिलसिला फिल्म ‘जोधा अकबर’ के सेट पर शुरू हुआ था. इस फिल्म में सोनू ने ऐश के भाई का रोल निभाया था.
‘जोधा अकबर’ में बना था बॉन्ड
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने भाई-बहन के इस रिश्ते पर खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि, “फिल्म के सेट पर एक दिन ऐश्वर्या ने मुझे कहा था कि, आप मुझे मेरे पा (अमिताभ बच्चन) की याद दिलाते हैं.. वो मुझे प्यार से “भाई साहब” कहती हैं, जो उनके इस खास रिश्ते को दर्शाता है.’
बच्चन फैमिली के करीब हैं सोनू सूद
इस फिल्म के सेट पर दोनों के बीच भाई-बहन का ऐसा रिश्ता बना, जो 17 सालों से चला रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू हर साल एक्ट्रेस ने राखी पर मिलने जाते हैं और राखी भी बंधवाते हैं. बता दें कि सोनू ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘बुड्ढा… होगा तेरा बाप’ और अभिषेक बच्चन के साथ ‘युवा’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम किया. ऐसे में उनकी बच्चन परिवार से खास बॉन्डिंग हैं.
ये भी पढ़ें –
‘तुमपर हमेशा गर्व है..’, संजय दत्त ने यूं विश किया बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त को बर्थडे, शेयर की प्यारी सी तस्वीर
बॉलीवुड के इस एक्टर को ‘भाई साहब’ कहकर बुलाती हैं ऐश्वर्या राय, 17 सालों से बांध रही हैं राखी
2