संजय दत्त हिंदी फिल्म जगत का एक जाना-माना नाम है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे संजय दत्त का फिल्मी करियर काफी सफल रहा है. उन्होंने 1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से लगातार अपनी धाक जमा रहे हैं. संजय दत्त का स्टारडम सिर्फ़ बॉलीवुड तक ही सीमित नहीं रहा है, हाल के सालों में उन्होंने कई साउथ इंडियन फ़िल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है.
वहीं जहां वे अपने करियर के दौरान कई विवादों में भी रहे तो उनकी लवलाइफ के किस्से भी खूब मशहूर हुए. यहां तक की पांच लीडिंग एक्ट्रेस उनके इश्क में फनाह हो गई थीं. चलिए आज बॉलीवुड के ‘खलनायक’ की लव लाइफ के बारे में जानते हैं.
टीना मुनीम संग था संजय दत्त का अफेयरसंजय दत्त की 1981 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म रॉकी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और वे रातोंरात, खासकर महिलाओं के बीच, सेंसेशन बन गए थे. कई लीडिंग एक्ट्रेस उनके चार्म से इम्प्रेसस हो गई थीं. इस दौरान उनके पांच एक्ट्रेसेस संग रिलेशनशिप भी रहे थे.
संजय दत्त और टीना मुनीम के प्यार के किस्से भी खूब सुर्खियों में रहे थे. बॉलीवुड शादी डॉट कॉम के मुताबिक संजय दत्त और टीना मुनिम बचपन के दोस्त थे और जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. संजय दत्त की टीना के साथ पहली फिल्म “रॉकी” के दौरान ही उनका रिश्ता और गहरा हो गया था और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. लेकिन उनका यह रिश्ता ज़्यादा दिन नहीं चल सका. टीना ने संजय दत्त की शराब पीने की बुरी आदत के कारण उन्हें छोड़ दिया था.
माधुरी दीक्षित संग रिलेशनशिप में थे संजय दत्त उनका सबसे चर्चित रिश्ता अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ था. कहा जाता है कि 1991 में आई फिल्म साजन की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. वे शादी करना चाहते थे, लेकिन बदकिस्मती से ऐसा नहीं हो पाया. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक 1993 में संजय दत्त को हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया था.
संजय दत्त के इश्क में फनाह हो गई थीं रेखारेखा और संजय दत्त फिल्म ‘ज़मीन आसमान’ में साथ नज़र आए थे. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ीं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रेखा ने एक मंदिर में जाकर संजय दत्त से शादी की थी।. दोनों कई हफ़्तों तक घर से गायब रहे. वहीं जैसे ही सुनील दत्त को रेखा और संजय दत्त की शादी की के बारे में पता चला, वे बहुत नाराज़ हुए. उन्होंने संजय दत्त को ढूंढा और उनकी शादी ऋचा शर्मा से करवा दी। रेखा, संजय दत्त से लगभग 5 साल बड़ी हैं. उन्होंने रेखा को संजय से दूर रहने की सलाह दी थी. ये भी कहा जाता है कि रेखा संजय दत्त के नाम का सिंदूर मांग में भरती हैं.
नादिया दुर्रानी और लीजा रे संग भी था रिश्तासंजय दत्त के नादिया दुर्रानी संग इश्क के भी चर्चे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया से शादी से रले संजय और नादिया डेटिंग कर रहे थे. यूएस में फिल्म कांटें की शूटिंग के दौरान नादिया सेट पर जा पहुंची थीं. वहीं रिया ने इसके बाद संजय से अलग होने का मन बना लिया था. इधर नादिया फिर फिल्मों से ही दूर हो गईं. वहीं संजय जब काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे तब लीजा रे उनका सहारा बनी थीं. हालांकि इस जोड़ी का रिश्ता कुछ महीनों तक ही चला था.
ऋचा शर्मा थी संजय दत्त की पहली पत्नी संजय दत्त ने 1987 में अभिनेत्री ऋचा शर्मा से शादी की थी. इस जोड़ी की एक बेटी त्रिशाला दत्त न्यूयॉर्क में रहती हैं. शादी के बाद, ऋचा को कैंसर हो गया था. उनका अमेरिका में इलाज भी हुआ लेकिन बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई और 10 दिसंबर, 1996 को 32 साल की उम्र में ऋचा शर्मा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऋचा शर्मा ने देव आनंद की ‘हम नौजवान’, ‘अनुभव’, ‘इंसाफ की आवाज़’, ‘सड़क छाप’ जैसी फिल्मों में काम किया था.
10 साल चली थी संजय दत्त की दूसरी शादीपहली पत्नी ऋचा की मौत के बाद संजय दत्त की लाइफ में मॉडल रिया पिल्लई की एंट्री हुई. वे एक-दूसरे को पहले से जानते थे. जब संजय को मुंबई बम धमाकों के मामले में जेल जाना पड़ा, तब रिया संग उनकी नज़दीकियां और बढ़ गईं थी. उस दौरान, रिया ने संजय का साथ नहीं छोड़ा. संजय ने मुश्किल समय में रिया पिल्लई को अपने साथ खड़ा देखा और उनके स्वभाव ने उनका दिल जीत लिया. जेल से बाहर आने के बाद, संजय ने वैलेंटाइन डे पर रिया को प्रपोज़ किया और 14 फ़रवरी, 1998 को उनकी शादी हो गई थी.
हालांकि रिया संग शादी के बाद, संजय दत्त ने एक साथ कई फ़िल्में साइन कर ली थी और वे शूटिंग में बिजी हो गए थे. इस वजह से, वह रिया को समय नहीं दे पा रहे थे और फिर उनके बीच दूरियां बढ़ती गईं और शादी के दस साल बाद, 2008 में उनका तलाक हो गया था. इस शादी के टूटने का ज़िम्मेदार संजय दत्त को ठहराया गया, जिससे लोग उन्हें विलेन मानने लगे थे. लेकिन, कुछ जानकारों का मानना है कि जब संजय दत्त मान्यता के करीब आ रहे थे, तब रिया टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को डेट कर रही थीं. दोनों अलग हो गए और तलाक की अर्जी दे दी थी.
संजय दत्त ने रिया को तलाक के बदले दिया थे दो फ्लैटयासिर उस्मान ने अपनी किताब ‘द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड बैड बॉय संजय दत्त’ में ज़िक्र किया है कि ‘उस वक़्त बॉलीवुड में सबको लगा कि संजय दत्त के साथ धोखा हुआ है, लेकिन संजय दत्त ने तलाक के बदले रिया पिल्लई को बांद्रा में दो फ्लैट एलिमनी में दिए थे. साथ ही, उन्होंने अपनी दो कंपनियों डेजा वू एंटरटेनमेंट और ग्लोबल एंटरटेनमेंट के शेयर भी रिया के नाम कर दिए थे.’
संजय दत्त को मान्यता में मिला सच्चा प्यारअपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक के बाद, संजय दत्त ने 7 फ़रवरी, 2008 को गोवा के ताज एक्सोटिका में मान्यता संग शादी कर दी थी. मान्यता मुस्लिम हैं और उनका रियल नेम दिलनवाज़ शेख है. मान्यता संग शादी के दो साल बाद, 21 अक्टूबर, 2010 को, इस जोड़ी ने अपने ट्विंस बच्चों शाहरान (बेटा) और इकरा (बेटी) का वेलकम किया था. आज ये जोड़ी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है.
View this post on Instagram
A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)
संजय दत्त के रहे थे 308 अफेयरवैसे बता दें कि संजय दत्त ने अपनी लाइफ में 300 से ज्यादा लड़कियों को डेट किया था. 2018 में, आई संजय दत्त की लाइफ पर बनी बायोपिक “संजू” में रणबीर कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में खुलासा हुआ था कि उनकी 308 गर्लफ्रेंड थीं. द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के दौरान, अभिनेता ने खुद भी कंफर्म किया था उन्होंने इतनी ही महिलाओं को डेट किया है.
ये भी पढ़ें:-रुबीना दिलैक ने किया था प्रपोज, अभिनव शुक्ला ने ‘हां’ बोलने में लगा दिए थे 9 महीने, एक्ट्रेस बोलीं- ‘हमारा सबसे बड़ा पंगा…’