वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े लेजेंड्स में शुमार ब्रायन लारा ने हाल ही में अपने डेब्यू टेस्ट से जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. ‘प्रिंस ऑफ पोर्ट ऑफ स्पेन’ कहे जाने वाले लारा ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार सर विवियन रिचर्ड्स के साथ टीम शेयर की, तो शुरुआत किसी ड्रीम जैसी नहीं बल्कि किसी डरावनी कहानी जैसी थी.
बैग फेंककर किया गया स्वागत!
ब्रायन लारा ने ‘स्टिक टू क्रिकेट’ नामक पॉडकास्ट पर बताया कि जब उन्हें त्रिनिदाद में अपने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम में चुना गया, तो वे सुबह 8 बजे ही प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए थे, जबकि लैटर में टीम की रिपोर्टिंग 9 बजे लिखी थी. जब सारे दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स, गॉर्डन ग्रीनिज, डेसमंड हायन्स, मैल्कम मार्शल जैसे सितारे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तो लारा ने भी हिम्मत जुटाई कि वह जाकर उनसे मिले क्योंकि वो सभी खिलाड़ी उनके लिए किसी हीरो से कम नहीं थे.
पर जैसे ही लारा ड्रेसिंग रूम के पास पहुंचे, उनका क्रिकेट बैग ड्रेसिंग रूम से उड़ता हुआ बाहर आ गया और उनका पूरा सामान बिखर गया. लारा ने बैग वापस समेटा और चुपचाप अंदर जाकर बाथरूम के पास बैठ गए.
5 दिन… सिर्फ बाथरूम में
लारा ने बताया, “जहां मैंने अपना बैग रखा था, वहीं सर विवियन रिचर्ड्स अपना बैग रखते थे. शायद उन्हें मेरा उनकी जगह पर बैग रखना पसंद नहीं आया था. इसके बाद मैंने अपने करियर के पहले 5 दिन ड्रेसिंग रूम के बाथरूम में ही बिता दिए थे.”
यह सुनकर हर क्रिकेट फैन को झटका लग सकता है, लेकिन ये बताता है कि ड्रेसिंग रूम में नए खिलाड़ियों के लिए कितना दबाव होता था, खासकर जब टीम दिग्गजों से भरी हो.
बचपन में रात-रात जागकर सुनते थे कमेंट्री
लारा ने इस बातचीत में अपने बचपन का एक और खूबसूरत किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि वे और उनके भाई 1975-76 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान रेडियो पर कमेंट्री सुनने के लिए पूरी रात जागते थे. उन्होंने कहा, “हमारे घर में तीन बेडरूम थे. मेरे पिता हमें सिर्फ पहले सेशन की कमेंट्री सुनने की इजाजत देते थे. उसके बाद स्कूल होता था, इसलिए सोना जरूरी था.”
ब्रायन लारा का चौंकाने वाला खुलासा, डेब्यू टेस्ट में बाथरूम में बिताए 5 दिन, सर विवियन रिचर्ड्स ने किया था अपमान?
1