ब्लास्ट केस:नितिन पिता का फोन ही चलाता था स्क्रीनिंग खोलेगी विस्फोटक मंगाने वाले का राज

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | अमृतसर मजीठा रोड पर मंगलवार सुबह हुए विस्फोट के बाद से ही पुलिस लगातार सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विस्फोट में मारा गया नितिन घटनास्थल तक अकेला नहीं गया था। पुलिस ने घाला माला चौक स्थित ओट सेंटर से घटनास्थल तक 3 किलोमीटर के रास्ते के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला मगर मास्टरमाइंड का अभी कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं मृतक नितिन के पिता और मां के मोबाइल की भी अच्छे से स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि कोई लिंक मिल सके। पुलिस मामले को सुलझाने में एड़ीचोटी का जोर लगा रही है। बुधवार को ब्लास्ट में मारे गए नितिन के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद नितिन का शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना कंबोह के प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद विसरा को खरड़ स्थित एफएसएल भेज दिया गया है। वहीं अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले की कई एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि नितिन खुद ही विस्फोट सामग्री उठाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचा था और वहां मिस हैंडलिंग के चलते उसकी विस्फोट में मौत हो गई। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का ही हाथ है। इसलिए कई टीमों का गठन कर जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विस्फोट ग्रेनेड फटने से हुआ या आईईडी से इसका पता लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल उनकी कोशिश है कि इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले में कई अहम खुलासे किए जाएंगे। बता दें मजीठा रोड स्थित नौशहरा-पंडोरी गांव में सुबह साढ़े 9 बजे छेहर्टा के नितिन की ब्लास्ट में मौत हो गई थी। नितिन 6 साल से नशे का आदी​ था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment