ब्लैकपिंक के कॉन्सर्ट में पहुंचे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, बेटी मालती मैरी के फेवरेट गाने पर झूमता नजर आया कपल

by Carbonmedia
()

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में शुमार हैं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस. दोनों को सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हुए देखा गया है. अपने पोस्ट्स के जरिए वो ऑडिएंस को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज देते हैं. हाल ही में दोनों को न्यू यॉर्क में ब्लैकपिंक के कॉन्सर्ट पर झूमते हुए देखा गया और फैंस उनके इस मोमेंट के दीवाने हो गए हैं.
ब्लैकपिंक के कॉन्सर्ट में पहुंचे प्रियंका–निकहाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने पति निक के साथ के–पॉप ग्रुप ब्लैकपिंक के कॉन्सर्ट में एंजॉय करते हुए कुछ झलकियां पेश की. स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने इस के–पॉप ग्रुप की खूब तारीफ भी की.
इस ग्रुप की मेंबर लीजा को स्टेज पर परफॉर्म करते हुए उन्होंने स्टोरी शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘व्हाट अ क्वीन’. अगली स्टोरी में उन्हें पति निक के साथ उनकी बेटी मालती मैरी के फेवरेट गाने एपीटी पर थिरकते हुए भी देखा गया था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी रोज सुबह ये गाना सुनती हैं.
प्रियंका चोपड़ा को कई बार कहते हुए सुना गया है कि वो ब्लैकपिंक की बहुत बड़ी फैन है. अब पति निक के साथ ये कॉन्सर्ट अटेंड करते हुए एक्ट्रेस को बहुत ही खुश देखा गया. इस इवेंट में कपल ने अपने ग्लैमरस अंदाज का जलवा भी दिखाया. जहां प्रियंका चोपड़ा ग्रे ड्रेस और इयररिंग्स में नजर आईं तो वहीं पति निक जोनस शर्ट, पैंट और जैकेट में बेहद हैंडसम लगे.
प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को हेड्स ऑफ स्टेट में दमदार परफॉर्म करते हुए देखा गया. इस फिल्म में उनके साथ इद्रीस एल्बा और जॉन सीना को भी देखा गया था. इसके अलावा अब फैंस अपनी फरवरी एक्ट्रेस को सीटाडेल के दूसरे सीजन में भी देखेंगे. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा को एस एस राजमौली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘SSMB 29’ में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment