ब्लैकमेलिंग से परेशान यमुनानगर के युवक का VIDEO:बोला- जबरन धर्म-परिवर्तन और निकाह करवाया; यूपी के परिवार पर आरोप; 42 लाख ले चुके

by Carbonmedia
()

यमुनानगर का एक युवक कई दिनों से अपने घर से गायब है। मंगलवार को उसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सुसाइड करने की बात कहते हुए यूपी की महिला पर ब्लैकमेलिंग करने और जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा रहा है। युवक ने महिला और उसके रिश्तेदारों पर उसका जबरन निकाह करवाने का आरोप भी लगाया है। थाना प्रतापनगर एरिया में रहने वाले अंकुश वालिया ने वीडियो में यूपी के जिला सहारनपुर के कस्बा बेहट की रहने वाली एक महिला पर उससे 12 फरवरी 2025 को जबरन निकाह करने का आरोप लगाया। वायरल वीडियो में अंकुश ने कहा कि वह इस समय हरिद्वार में है और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जान दे रहा है। अंकुश का वीडियो करीब 11 मिनट का है। महिला ने मजबूर किया अंकुश ने कहा कि, तंजीम सैय्यद तेरे जैसी औरत ने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया। ये महिला 1 जनवरी 2024 को महिला उसकी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर आई। उसे घर बुलाने के बाद नशा देकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू हुई। फरवरी 2024 में 2 लाख, अप्रैल में 30 लाख और जुलाई-अगस्त में 5 लाख रुपए उससे ऐंठे गए। बेटे से बोला- तेरा बाप पागल नहीं अंकुश ने रोते हुए अपने बेटे राधे से कहा कि बेटा, तुम्हारा पापा इतना पागल नहीं था। 4 दिन पहले फिर महिला ने 10 लाख की मांग की। अप्रैल माह में तंजीम ने उसके खिलाफ प्रतापनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई और बाद में उससे 5 लाख रुपए वसूल किए। धर्म परिवर्तन करने का बना रहे दबाव अंकुश का आरोप है कि महिला का परिवार उस पर धर्म परिवर्तन करके मुसलमान बनने का दबाव बना रहा है। अगर वे मुसलमान बन जाएगा तो उसकी पत्नी को उसके साथ भेज देंगे, लेकिन उनकी डिमांड पूरी करनी पड़ेगी। अंकुश ने उसकी मौत का जिम्मेदार तंजीम, मुरशद, महिला का पिता, अहसन, बाकिर, उसकी बहन इरम और जीजा हैं। हालांकि प्रतापनगर थाने के SHO नर सिंह ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment