ब्लैक कॉफी पीने के महिलाओं को मिलेंगे कई फायदे, जानिए किस वक्त पीना चाहिए

by Carbonmedia
()

Black Coffee Benefits for Women: अक्सर थकान भरे दिन की शुरुआत या काम के बीच एक ब्रेक चाहिए होता है और ऐसे में हाथ में एक गर्म कप कॉफी हो, तो दिन बन जाता है. खासकर महिलाओं के लिए, जो घर, ऑफिस और खुद के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में जुटी रहती हैं, उनके लिए ब्लैक कॉफी सिर्फ एक पेय नहीं, बल्कि एनर्जी का डोज बन जाती है.आज हम बात करेंगे कि ब्लैक कॉफी पीने से महिलाओं को कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं और इसे पीने का सही समय क्या है। 


एनर्जी बूस्टर और फोकस बढ़ाने वाला ड्रिंक


ब्लैक कॉफी में कैफीन होता है, जो दिमाग को सतर्क और चुस्त बनाने में मदद करता है. महिलाएं जो पढ़ाई, ऑफिस या घर के कामों में थक जाती हैं, उनके लिए यह एक प्राकृतिक एनर्जी बूस्टर का काम करता है. इससे एकाग्रता भी बढ़ती है और आलस कम होता है. 


ये भी पढ़े- पेट में लड़का है या लड़की, पत्ता गोभी से ऐसे पता लगा रहे हैं लोग…जानें क्या है ये ट्रेंड


वजन घटाने में मददगार


ब्लैक कॉफी मेटाबॉलिज्म को तेज करती है. अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रही हैं, तो वर्कआउट से पहले एक कप ब्लैक कॉफी पीना शरीर की फैट बर्निंग क्षमता को बढ़ा सकता है. साथ ही यह भूख को थोड़ी देर के लिए दबा देती है, जिससे ओवरईटिंग से बचा जा सकता है. 


स्किन और बालों फायदेमंद 


ब्लैक कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जिससे त्वचा में चमक आती है और उम्र के लक्षण देर से नजर आते हैं. साथ ही बालों को भी मजबूत बनाती है.  


मूड अच्छा करता है और स्ट्रेस घटाता है


महिलाएं अक्सर कई जिम्मेदारियों के बीच मानसिक तनाव झेलती हैं. ब्लैक कॉफी मूड लिफ्टर का काम करती है. यह ब्रेन में “डोपामिन” नामक हार्मोन को रिलीज करने में मदद करती है, जिससे तनाव कम होता है और मन हल्का लगता है. 


डायबिटीज और हार्ट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद


कुछ रिसर्च में पाया गया है कि नियमित रूप से सीमित मात्रा में ब्लैक कॉफी पीने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है. साथ ही, यह दिल की सेहत को भी बेहतर बनाए रखने में मदद कर सकती है, बशर्ते इसे बिना चीनी और क्रीम के पिया जाए. 


ब्लैक कॉफी पीने का सही वक्त


सुबह उठने के 1 घंटे बाद पी सकते हैं. 


वर्कआउट से 30 मिनट पहले पी सकती हैं. 


दोपहर के समय अगर नींद आ रही है तो पी सकती हैं. 


दिन में दो बार से ज्यादा न पीएं. 


ब्लैक कॉफी न सिर्फ एक स्वादिष्ट पेय है, बल्कि महिलाओं के लिए यह सेहत का साथी भी बन सकता है. चाहे बात हो एनर्जी की, वजन घटाने की या मानसिक स्वास्थ्य की, एक कप ब्लैक कॉफी में छिपा है सेहत का राज. बस सही समय और मात्रा का ध्यान रखें. 


ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment