3
अमृतसर| प्राचीन शिवाला बाग भाइयां में 41 दिन चलने वाले शिवलिंग के रुद्राभिषेक में शुक्रवार को कई भक्त पहुंचे। पंडितों ने मंत्रोच्चारण करके बाबा भोले नाथ के चांदी के शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। जिसमें गंगाजल, गन्ने का रस, दही, देसी घी, शहद, शक्कर समेत कई चीजें शामिल की। इससे पहले पंडित कन्हैया लाल शास्त्री ने बाबा भोले नाथ की आरती उतारी और पंचमुखी शिवलिंग की पूजा करते परिवार की सुख शांति मांगी। मंदिर ट्रस्टी जतिंदर अरोड़ा, महासचिव संजय अरोड़ा समेत अन्य ट्रस्टियों ने मिलकर बाबा भोले नाथ का पाठ किया।