2
जालंधर| सावन माह के उपलक्ष्य में भक्तों ने लंगर की सेवा निभाई। इस मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने भी सेवा की। लंगर के दौरान राजकुमार राजू, पार्षद पति राजीव ओमकार टिक्का, पार्षद पति सुदेश भगत, पार्षद डॉ. मनीश, शैंटी भगत, मुकेश दत्ता, रोजी अरोड़ा व अन्य मौजूद रहे।