11
अमृतसर| यूथ कबीर फैडरेशन की ओर से भगत कबीर जी के 627वें प्रकाशोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई, जो गुरु नाभा दास मंदिर छोटा हरिपुरा में पहुंची। इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रधान सुरिंदर शहरियां और आप एससी विंग के जिला प्रधान डा. इंद्रपाल सिंह ने स्वागत किया। मौके पर वरुण भगत, राज भगत, तिलक राज, सुभाष भगत, ओम प्रकाश, अवतार सिंह, व अन्य मौजूद थे।