4
जालंधर | महावीर मार्ग स्थित श्रीराम मंदिर वैरागी आश्रम में गुरु पूर्णिमा और मनु शाह के वार्षिक उत्सव पर भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित की गई। यह स्थापना रोहित सहोता और उनके पिता द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर भजन से हुई, जिसमें समाज के कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। इस मौके भगवान वाल्मीकि जी का गुणगान किया गया। यहां राज कुमार अटवाल, रविंदर गिरि, प्रमोद और महंत राम दास सहित अन्य वक्ताओं ने सामजिक एकता और समरसता पर जोर दिया। इस अवसर पर बाबा मनु शाह की समाधि पर झंडा भी चढ़ाया गया। कार्यक्रम में विजय गुलाटी, नरेश शर्मा, अजय जगोता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।