भगवान शिव के हर रूप में छिपा है जीवन का गहरा संदेश

by Carbonmedia
()

जालंधर| गुलमोहर सिटी स्थित मां बगलामुखी धाम में भक्तों ने शनिवार को श्री शनिदेव महाराज का हवन किया। ब्राह्मणों ने मुख्ययजमान से पूजन कराकर हवनकुंड में आहुतियां डलवाईं। धाम के संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने भक्तों को भगवान भोलेनाथ की सावन में पूजा-अर्चना कर न केवल उनका आशीर्वाद प्राप्त करना, बल्कि उनके जीवन से महत्वपूर्ण सीख भी लेने को कहा। उन्होंने कहा कि भगवान शिव को त्रिलोकपति कहा जाता है। वो संहारक भी हैं और सृजनकर्ता भी। उनकी हर लीला और हर रूप में जीवन का गहरा संदेश छिपा है। उन्होंने कहा कि कैलाश पर्वत पर रहते हैं, जिनका शृंगार भस्म है, जो नागों को गले में धारण करते हैं और जिनका वाहन एक नंदी बैल है- फिर भी वे सबसे शक्तिशाली हैं। ऐसा इसिलए क्योंकि भगवान शिव केवल बाहरी आडंबरों में नहीं, बल्कि ज्ञान, संयम, त्याग और सादगी में विश्वास रखते हैं। इस मौके पर राकेश प्रभाकर, पूनम प्रभाकर, समीर कपूर, सरोज बाला, नरेश, सुभाष डोगरा, उदय, अजीत कुमार, नरिंदर समेत अन्य मौजूद रहे। मां बगलामुखी धाम में हवन करते हुए श्रद्धालु।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment