भास्कर न्यूज | लुधियाना गुंडिचा मंदिर, चंदर नगर में चल रहे लड़ीवार हरिनाम संकीर्तन में श्रद्धालु भज निताई गौर राधे श्याम, जपो हरे कृष्णा हरे राम और तेरे बिना सुना मेरा जहान सारा जैसे भजनों की मस्ती में भावविभोर हो उठे। मथुरा-वृंदावन से आए कन्हैया बृज वासी मंडली ने ठाकुर जी के गुणगान से माहौल भक्तिमय बना दिया। संकीर्तन की समाप्ति पर भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए। कार्यक्रम में वनवारी हरजाई, विमल हरजाई, विपन हरजाई, लवली शर्मा, रिंकू शर्मा, राजा, और कनाडा से पधारे डॉ. अविनाश ने भाग लेकर भगवान जगन्नाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर राज अधिकारी सूरज प्रधान और समिति सदस्यों ने सभी मेहमानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर नकुल नायक, विक्रम भुइयां, सतबीर लेकां, सचिनदास बेहरा, संजय, तूफान, अजय जैन व अन्य श्रद्धालु भी मौजूद रहे। चंदर नगर स्थित गुंडिचा मंदिर में संकीर्तन में भजन गाते श्रद्धालु।
भज निताई गौर राधे श्याम… जैसे भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हुए
1