वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को सेमीफाइनल मैच खेला जाना है. अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ सेमीफाइनल खेलने से इनकार कर दिया है. यह इस टूर्नामेंट में दूसरी बार है जब भारतीय क्रिकेटरों ने पाक टीम के साथ खेलने से इनकार किया है. जब पहली बार भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया तो मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया गया था.
अभी हाल ही में बुधवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग की एक स्पॉन्सर कंपनी ने सेमीफाइनल मुकाबले से पूरी तरह हटने का निर्णय लिया था. ईज माय ट्रिप नाम की कंपनी WCL को स्पॉन्सर कर रही थी, लेकिन कंपनी के सह-संस्थापक का कहना था कि क्रिकेट और आतंकवाद एकसाथ नहीं चल सकते.
अपडेट जारी है…
भयंकर विवाद के बीच आया फैसला! पाकिस्तान से नहीं खेलेगी टीम इंडिया; भारतीय खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम
1