Bharatpur Gang Rape: राजस्थान के भरतपुर जिले के एक थाना क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ. उसके बाद नाबालिग पीड़िता 5 महीने की गर्भवती हो गई.
नाबलिग के परिजनों को पीड़िता के गर्भवती होने का पता उस समय चला जब 30 मई की रात को आरोपी पीड़िता का घर से अपहरण कर रूपवास के सैदपुरा में स्थित एक क्लिनिक पर गर्भपात कराने लेकर जा रहे थे. जब परिजनों को पता लगा तो परिजनों ने पीछा किया और पीड़िता को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाकर ले आये.
पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती बताई जिसपर दूसरे दिन पीड़िता के पिता ने मथुरा गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय पीड़िता के पिता मजदूरी करने और मां घरों में साफ़ सफाई का काम करने के लिए निकले तभी पीछे से पड़ोस में रहने वाला फारूक नामक लड़का विगत दिसंबर 2024 को घर में घुस आया और चाकू की नोंक पर पीड़िता के साथ रेप किया. साथ ही परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
उसके बाद फारूक चाकू की नोंक पर पीड़िता के साथ आये दिन रेप करने लगा. फारूक के चार अन्य साथी भी पीड़िता के साथ रेप करने लगे. कई महीनों तक सभी पांच आरोपी पीड़िता के साथ गैंगरेप करते रहे. परिजनों को जान से मारने की धमकी के डर से पीड़िता ने अपने परिजनों को कुछ भी नहीं बताया.
पीड़िता केपिता ने कराया मामला दर्ज
पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में लिखा है कि मै गरीब आदमी हूं और मजदूरी करने के लिए सुबह ही घर से निकल जाता हूं. मेरी पत्नी लोगों के घरों में साफ़ सफाई का काम करने के लिए जाती थी. पीछे से पड़ोस में रहने वाले पांच लोग मेरी नाबालिग पुत्री के साथ डरा धमका कर गैंगरेप करते रहे. हमको इस घटना के बारे में उस समय पता लगा जब विगत 30 मई की रात को मेरी पुत्री का अपहरण कर आरोपी रूपवास के सैदपुरा में एक क्लिनिक पर गर्भपात कराने जा रहे थे. हमने पीछा कर अपनी पुत्री को उनके चंगुल से छुड़ाया और दूसरे दिन थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
क्या कहना है नाबालिग पीड़िता का पीड़िता का कहना है कि मेरे माता-पिता मजदूरी करने चले जाते थे तभी दिसंबर 2024 की बात है, जब पड़ोस में रहने वाला फारूक घर में घुस आया और चाकू की नोक पर जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे साथ रेप किया.
उसके बाद फिर फारूक और उसके चार साथियों ने मेरे साथ कई बार लगातार गैंगरेप किया. घटना के बारे में परिजनों को बताने पर आरोपी मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने की धमकी देते थे. 30 मई को वे लोग मुझे जबरदस्ती अपहरण कर मेरा गर्भपात कराने के लिए जा रहे थे.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना केस की संख्या बढ़कर हुई 78, सबसे ज्यादा मामले जयपुर में