राजस्थान के भरतपुर में तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिले के सेवर थाना क्षेत्र के कंजोली लाइन मथुरा बाईपास के पास हाईवे के किनारे एक महिला, उसके नाबालिग बेटे और उसके भांजे की लाश मिली.
जानकारी के मुताबिक महिला अपने बच्चे के साथ लगभग 4 दिन से घर से फरार हो गई थी जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी गई.
सड़क किनारे मिले शव
शनिवार (2 अगस्त) सुबह सेवर थाना क्षेत्र के कंजोली लाइन के पास मथुरा बाइपास पर सड़क किनारे तीनों के शव पड़े हुए थे. स्थानीय लोग जब सुबह वहां से निकल रहे थे, तब उन्होंने तीनो के शवों को देखा और पुलिस को सूचना दी.
जहर खाकर दी जान
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की. पुलिस को शवों के पास से सेल्फॉस के पाउच मिले. इसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने सेल्फॉस (जहर) खाकर आत्महत्या की है.
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय अनीता देवी, उसका 12 वर्षीय पुत्र और 26 वर्षीय भांजा शुभम के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक मृतक अनीता देवी डीग जिले के कुम्हेर थाना इलाके के गांव भटावली की रहने वाली थी.
अनीता की शादी करौली जिले में हिंडौन सदर के गांव खेड़ा जमालपुर निवासी देवेंद्र सिंह के साथ हुई थी. मृतका का पति देवेंद्र सिंह बाहर किसी अन्य राज्य में जाकर काम करता है. मृतका का भांजा मृतक शुभम करौली जिले के गांव महू इब्राहिमपुर का रहने वाला था जो मृतका की बड़ी बहन का बेटा था.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं घटना को लेकर भरतपुर के एएसपी सतीश यादव ने बताया कि सूचना मिली थी की तीन डेड बॉडी सड़क किनारे पड़ी है जिनमे एक महिला, एक व्यक्ति और एक बच्चा है. शवों को मोर्चरी में रखवाया है. मृतकों की पहचान हो गई है.
उन्होंने कहा कि मृतका के भाई दिगंबर निवासी भटावली गांव जिला डीग ने शिनाख्त की है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. महिला अपने 12 वर्षीय पुत्र के साथ करीब चार दिन पहले घर से फरार हो गयी थी जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने हिंडौन सदर थाने में दर्ज कराइ थी.
पुलिस को प्रेम प्रसंग का शक
मृतक भांजा शुभम भरतपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. जहर खाकर आत्महत्या क्यों की है इसकी जांच की जाएगी. प्रथम दृष्टया पुलिस को शक है की यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है क्योंकि महिला नाबालिग पुत्र को लेकर अपने भांजे के साथ फरार हो गई थी. उसके बाद जहर खाकर आत्महया कर ली.
भरतपुर में सड़क किनारे 3 शव मिलने से मचा हड़कंप, महिला ने बेटे-भांजे संग खाया जहर
2