राजस्थान के भरतपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने हाईवे पर वाहनों की लूट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अँधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी फरार हो गए है. रात लगभग 11 बजे दो आरोपी एक टेम्पो लूटकर फरार हुए थे. पुलिस ने जब आरोपियों का पीछा किया तो, एक आरोपी फरार हो गया. वहीं दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फरार हुए आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार बताया गया है की सुरजीत सिंह निवासी भरतिया थाना बलदेव जिला मथुरा अपने लोडिंग टेम्पो में एक गाय लेकर सुभाष नगर की तरफ से जा रहा था. रात लगभग 11 बजे आनंद नगर से अखड तिराहे वाले रास्ते पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सुरजीत के ऑटो में पत्थर मारा. जिसके बाद सुरजीत ने अपना टेम्पो रोक लिया. दो बदमाशों ने सुरजीत को टेम्पो से उतारा और उसे लेकर फरार हो गए. सुरजीत ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
आपराधिक रिकॉर्ड में 5 मुकदमे है दर्ज
सूचना मिलते ही गश्त में मौजूद कोतवाली के थाना अधिकारी विनोद मीणा अपने जाब्ते के साथ और 112 नंबर पुलिस की गाड़ी ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने टेम्पो को राजा फिलिंग पेट्रोल पंप से पहले टेम्पो को रुकवा दिया. उसमें से एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. दूसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार हुए आरोपी ने अपना नाम धन सिंह निवासी आजउ थाना कुम्हेर जिला डीग क रहने वाला बताया है . आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड चेक किया तो, उस पर जयपुर और भरतपुर में 5 मुकदमे दर्ज होना पाया गया.
जय कहना है पुलिस अधिकारी का
सीओ पंकज यादव ने बताया कि कल देर रात को सुरजीत सिंह निवासी भरतिया थाना बलदेव जिला मथुरा अपने लोडिंग टेम्पो में एक गाय लेकर सुभाष नगर जा रहा था. रात करीब 11 बजे आनंद नगर से अखड तिराहे वाले रास्ते पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने सुरजीत के ऑटो में पत्थर मारा. जिसके बाद सुरजीत ने अपना ऑटो रोक लिया.
सीओ पंकज यादव ने आगे बताया कि दो बदमाशों ने सुरजीत को टेम्पो से उतारा और उसे लेकर फरार हो गए. सुरजीत ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर रात को गश्त कर रही पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिए और अँधेरे का फायदा उठाकर अन्य बदमाश भागने में सफल हो गए जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
भरतपुर: हाईवे पर लूट, पुलिस ने पीछा कर एक आरोपी को दबोचा, अन्य फरार
1