Ballia News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश में लड़कियों की हर तरह की सुरक्षा के लिए कठोर कार्रवाई करने की बात कहते है. बलिया में योगी सरकार की पुलिस का बदमाशों पर कोई खौफ नही है. घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर राजभर बस्ती के पास की है. जहां भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने मामा को गोली मार दी. पुलिस ने घायल को शख्स इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित लड़की का मामा रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के महावीर अखाड़ा, वार्ड नं0 17 के निवासी धनंजय कुमार राजभर है. जो अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ किए विरोध किए तो आरोपी प्रिंस सिंह ने इन्हें गोली मार दी. धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि, मेरे घर के बगल में ही मेरी भांजी रहती है उसे प्रिंस सिंह और बृजेश यादव पिस्टल से धमकी दे रहे थे. इसके बाद भांजी ने अपने भाई को फोन की तो उसका भाई आया और मुझे साथ ले गया. इसके बाद जब हमलोग वहां पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.इसके बाद हमलोग उसका पीछा करके उसे रोक कर पूछ ही रहे थे, तभी उसने मेरे ऊपर दो राउंड फायर कर दिया. इस गोलीबारी में मेरे पैर में गोली लगी है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठितपुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता की माने तो थाना रसड़ा पर सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति धनन्जय राजभर पुत्र बालचन्द राजभर निवासी महावीर अखाड़ा वार्ड का 17 थाना रसड़ा बलिया को गोली मारकर घायल कर दिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि प्राप्त सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मजरूब को अस्पताल ले जाया गया, जहां मजरूब की स्थिति खतरे से बाहर है. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं पंजीकृत किया जा रहा है, तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की हैं.
ये भी पढ़ें: ‘तुर्किए ने दुश्मनी तो नहीं निकाली’, बाबा रामदेव ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीछे जताया साजिश का शक
भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मामा को मारी गोली, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
8