यूपी में भाई को राखी बांधकर यमुनानगर लौट रही बहन के पति की डंपर की टक्कर से मौत हो गई। हादसा छछरौली के गांव मलिकपुर खादर में हुआ, जिसमें महिला खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलते ही महिला के परिजन भी मौके पर पहुंचे। महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं डंपर को मौके पर ही कब्जे में ले लिया गया था। राहगीर ने फोन कर बताया कि एक्सीडेंट हुआ है यूपी के बेहट स्थित गांव संसारपुर निवासी शेर सिंह ने बताया कि उसकी बहन कमलेश यमुनानगर के चिट्टा मंदिर ने नजदीक महादेव कॉलोनी में रहती है। रविवार की शाम को कमलेश अपने पति रविंद्र(45) के साथ बाइक पर उसे राखी बांधने के लिए उसे गांव बेहट आई थी। राखी बांधने के बाद वे शाम बाइक पर सवार होकर वापस यमुनानगर के लिए निकल पड़े। देर शाम उन्हें गांव मलिकपुर खादर से बहन के मोबाइल उसके फोन पर कॉल आई। कॉल पर किसी अनजान व्यक्ति ने बताया कि कमलेश व रविंद्र का डंपर के साथ एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे। यहां से दोनों घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। यहां आकर पाया कि जीजा रविंद्र को अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है, वहीं बहन कमलेश की गंभीर हालत देख चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया शेर सिंह ने बताया कि उसकी बहन और जीजा के पास दो बेटियां व एक बेटा है। इनमें 24 साल की बड़ी बेटी पायल ग्रेजुएट है, 22 साल का बेटा हिमांशु सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रहा है और 18 साल की बेटी खुशी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे है। तीनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। जीजा रविंद्र ई-रिक्शा चलाते थे। इसी काम से घर का गुजारा चल रहा था। रक्षाबंधन पर्व को लेकर काफी खुश थे। थाना छछरौली से जांच अधिकारी एसआई गुरमेज सिंह ने बताया कि शेर सिंह की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं डंपर मौके से कब्जे में लिया गया था। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।
भाई को राखी बांध लौट रही बहन का एक्सीडेंट:पति की मौत, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, ई-रिक्शा चलाता था
1