अमृतसर| बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट द्वारा करवाए गए धार्मिक समारोह में ट्रस्ट के मुख्य सेवादार भाई गुरइकबाल सिंह की तरफ से लिखी गई पुस्तक जीवन बाबा दीप सिंह शहीद को संगत को समर्पित किया। भाई गुरइकबाल सिंह ने बताया कि पुस्तक में बाबा दीप सिंह की जीवनी का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक से आज के नौजवान को बाबा दीप सिंह की शहादत के बारे में समस्त जानकारी हासिल होगी। उक्त पुस्तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरुप को प्रकाशित करती रही फर्म भाई चत्तर सिंह जीवन सिंह के प्रमुख सेवादार भाई हरभजन सिंह द्वारा प्रकाशित की गई है। इस रंगीन धार्मिक पुस्तक का मूल्य मात्र 50 रुपए रखा गया है। संगत द्वारा इन धार्मिक साहित्य के तहत प्रकाशित होने वाले गुटका साहिब को अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया मंगवाए जाते हैं। समारोह में भाई हरभजन सिंह ने शमूलियत करते हुए उक्त पुस्तक की फ्री प्रतियां भी संगत में बांटी। भाई गुरइकबाल सिंह ने भाई हरभजन सिंह, भाई हरविंदरपाल सिंह लिटल को सिरोपा देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर मैनेजर परमजीत सिंह, प्रीतम सिंह खालसा भी मौजूद थे।
भाई गुरइकबाल सिंह की लिखी पुस्तक का विमोचन
6
previous post