भास्कर न्यूज | अमृतसर जीएनडीयू के भाई गुरदास पुस्तकालय ने भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद उधम सिंह के 19 ऐतिहासिक पत्रों को संरक्षित किया है। ये पत्र उनके जीवन, विचारों और बलिदान के महत्त्वपूर्ण प्रमाण हैं और आज भी 90 साल पहले जितने ही प्रासंगिक हैं। जीएनडीयू द्वारा प्रकाशित पुस्तक “लेटर ऑफ उधम सिंह’ के अनुसार उधम सिंह के पत्र 1972 में एमएस गिल आईएएस के संरक्षण में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय को प्राप्त हुए थे। यह इस संस्थान के प्रति उनके लगाव का प्रतीक है और इन पत्रों को शहीद उधम सिंह के मित्र शिव सिंह जौहल लंदन द्वारा संरक्षित किया गया था। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. करमजीत सिंह ने कहा कि ये पत्र न केवल उधम सिंह की क्रांतिकारी सोच को उजागर करते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को देशभक्त बनने और संघर्ष करने की प्रेरणा भी देते हैं।
भाई गुरदास लाइब्रेरी में शहीद उधम सिंह के 19 ऐतिहासिक पत्र संरक्षित
1
previous post