भाई संभालता है बिजनेस, भतीजा क्रिकेटर; जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?

by Carbonmedia
()

Virat Kohli Family: विराट कोहली आज दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जो टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. अब उनका भतीजा (Aryaveer Kohli) भी क्रिकेट की दुनिया में कदम रख चुका है, आर्यवीर कोहली ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के लिए अपना नाम ऑक्शन में रजिस्टर करवाया है.
विराट कोहली के पिता एक क्रिमिनल लॉयर थे, जिनका निधन विराट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने से पहले हो गया था. वह कोहली के क्रिकेटर बनने के सपने को सपोर्ट करते थे. विराट कोहली की मां सरोज कोहली अभी गुरुग्राम में रहती हैं. 
विकास कोहली (विराट के भाई)
विराट का पूरा बिज़नेस उनके बड़े भाई विकास कोहली संभालते हैं. One8 ब्रांड को भी विकास ही संभालते हैं. वह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं आते.
भावना कोहली ढींगरा (विराट की बहन)
बड़ी बहन भावना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, वह विराट कोहली की हर बड़ी पारी या टीम इंडिया के महत्वपूर्ण मैचों के बाद सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए पोस्ट करती हैं.
विराट कोहली का भतीजा आर्यवीर
दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के लिए ऑक्शन में नाम लिखवाने के बाद विराट के भतीजे आर्यवीर कोहली सुर्ख़ियों में आ गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के लिए आईपीएल एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, और आईपीएल जैसी बड़ी लीग में जाने के लिए स्टेट में होने वाली इस तरह की लीग महत्वपूर्ण रहती है. वैसे आर्यवीर कोहली की उम्र कितनी है, वह बल्लेबाज हैं या गेंदबाज? उनको लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
प्रोडूसर वाइफ और 2 बच्चे
विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा को कौन नहीं जानता, वह सिर्फ इसलिए फेमस नहीं हैं क्योंकि वह कोहली की पत्नी हैं बल्कि उन्होंने इससे पहले ही देशभर में अपनी पहचान बना ली थी. 36 साल की अनुष्का शर्मा कई हिट फ़िल्में कर चुकी हैं, वह अब फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं. विराट और अनुष्का की एक बेटी (वामिका कोहली) और बेटा (अकाय कोहली) है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment