‘भागलपुर जेल में बंद हैं तो कैसे…’, पुलिस की कार्रवाई पर रीतलाल यादव की पत्नी ने उठाए सवाल

by Carbonmedia
()

MLA Ritlal Yadav Wife: पटना के दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के कोथवा गांव में बीती रात उनके आवास और करीबियों के घर हुई छापेमारी को लेकर सोमवार को विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि मेरे पति रीतलाल यादव अभी भागलपुर जेल में बंद हैं. उनका किसी से कोई संपर्क नहीं है, लेकिन पुलिस एक बिल्डर की चारदीवारी गिराने के आरोप में देर रात घर में छापेमारी करने पहुंची थी.
पत्नी रिंकू देवी ने कहा कहा?
पत्नी रिंकू देवी ने कहा कि उनकी जेल से किससे बात हो रही है, जो उनके कहने पर परिवार और करीबी बिल्डर के चारदीवारी को तोड़ेंगे. उनकी चारदिवारी बरसात के कारण गिर रहा है या किसी गाड़ी के टक्कर से ये कैसे कहा जा सकता है. जैसे भी गिर रहा हो, लेकिन आरोप रीतलाल यादव और परिवार पर लगाया जा रहा है. सत्ता के लोग मेरे पति को पहले ही फंसा दिए, जिसके कारण वह अभी भागलपुर जेल में हैं. आगे भी फंसाया जा रहा है.
सत्ता में बैठे लोग मेरे पूरे परिवार को बर्बाद करने और उनको जेल से बाहर नहीं आने देना चाह रहे हैं. रविवार की रात 11:30 बजे पुलिस मेरी दीवार को फांद कर घर में घुसी और पूरे घर में छानबीन की. इसके साथ ही गांव के 10 से 12 घरों में छापेमारी की है. यह पूरी घटना आने वाले चुनाव को लेकर हो रही है. सत्ता में बैठे लोग नहीं चाह रहे है को वे जेल से बाहर आए और चुनाव लड़ें. बिहार सरकार और उनका प्रशासन जान बूझकर मेरे पति रितलाल यादव को बदनाम कर कर उनकी राजनितिक हत्या करना चाहती है.
झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप 
वहीं मौके पर मौजूद पटना जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि यह विपक्ष के इशारों पर प्रशासन के लोग विधायक रीतलाल यादव एवं उनके परिवार को टारगेट कर झूठे मुकदमे में फंसा कर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विरोधियों की यह मनशा कभी कामयाब नहीं होगी, क्योंकि जनता सब सच जान चुकी है. 
ये भी पढ़ें: Lalu Yadav Nomination: लालू प्रसाद यादव ने दाखिल किया नामांकन, फिर बनेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment