हरियाणा के पानीपत में जिला परिषद की चेयरपर्सन रही काजल देशवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज हो गई है। यह केस CM नायब सैनी को भेजी गई शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ है। यह शिकायत भाजपा नेता प्रदीप कुमार शर्मा ने CM को भेजी थी। जिसमें कहा गया कि काजल ने BC-A (पिछड़ा वर्ग) का फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवा कर पानीपत जिला परिषद के वार्ड-13 से चुनाव लड़ा। ये वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था। बाद में भाजपा में शामिल हुई काजल चेयरपर्सन भी बनी। दिलचस्प है कि पानीपत जिला परिषद में पहले भाजपा के समर्थन से प्रदीप शर्मा की पत्नी ज्योति शर्मा चेयरपर्सन बनी थी। तब उन्होंने कांग्रेस, इनेलो व अन्य निर्दलीय के समर्थन से मैदान में उतरीं काजल देशवाल को हराया था। करीब एक साल बाद ही ज्योति शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी हो गई। जिस दिन अविश्वास प्रस्ताव बैठक थी, उस दिन ज्योति शर्मा ने इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद काजल देशवाल चेयरपर्सन बनी गई।
भाजपा की पूर्व जिप चेयरपर्सन पर FIR:CM के निर्देश पर पानीपत में केस दर्ज; BC का फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवा जीती चुनाव
1