पानीपत में भाजपा द्वारा बूथ स्तर पर पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने और अब तक हुए भाजपा सरकार के 11 साल के विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए मंडल स्तरीय कार्यक्रम के तहत रविवार को भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक एमपी मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में हुई। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत देश के निचले स्तर के व्यक्ति तक पहचान बनाई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ शौचालय निर्माण किया है और 11 करोड़ घरों में नल से जल देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री की अगुआई में देश के अंदर नेशनल हाईवे और राज्य स्तरीय हाईवे बनाकर लोगों का रास्ता सुगम किया है। उन्होंने बताया कि हिसार में प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया है। हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या तक राम मंदिर के दर्शन करने के लिए हवाई जहाज से जाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। महिलाओं के लिए लाडली योजना और महिला थाने स्थापित किए गए हैं। पंवार ने कहा कि 2014 में संकल्प पत्र में 217 वायदे किए थे, जिनको लगभग पूरा किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा सरकार ने 80 हजार युवाओं को नौकरी रुपए लेकर लगाई थी, जबकि भाजपा सरकार ने 1 लाख 80 हजार युवाओं को नौकरी दी है, जो निशुल्क दी गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से 52 हजार बच्चों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है। हरियाणा सरकार ने 12 लाख किसानों को 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपए सहायता राशि दी है। केंद्र सरकार 24 फसलों पर किसानों को एमएसपी दे रही है। इसराना मंडल अध्यक्ष जसवीर छौक्कर, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मपाल जागलान, गांव नौल्था सरपंच बलराज सिंह जागलान, सचिव सतवीर पांचाल, वरिष्ठ नेता जगदीश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष कविता रावल, रितू जिंदल, दिनेश घणघस, सरपंच मोहित मलिक, पूर्व जिला महामंत्री रोशन लाल महला भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल प्रभारी व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति शर्मा ने की।
भाजपा के 11 साल के विकास कार्यों की समीक्षा:पंचायत मंत्री पंवार ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां; बोले- विदेशों में दिला रहे रोजगार
4