भिवानी के विश्राम गृह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रबंधक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशाल सेठ ने पत्रकार वार्ता की। जिसमें 7 अगस्त को मनाए जाने वाले विभाजन-विभीषिका दिवस को लेकर भिवानी में तैयारियों को लेकर जानकारी सांझा की। साथ ही भाजपा की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 7 अगस्त को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय करना और उसकी सफलता सुनिश्चित करना था। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने की। उन्होंने विभाजन-विभीषिका दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह दिवस उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने 1947 के विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई थी या विस्थापित हुए थे। भाजपा के चुनाव प्रबंधक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशाल सेठ ने कहा कि 7 अगस्त को पंचायत भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को देश के इतिहास के एक दुखद अध्याय से अवगत कराया जाएगा, ताकि वे भविष्य में एकता और सद्भाव बनाए रखने के महत्व को समझ सकें। इस दिन प्रदर्शनी, सेमिनार और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें विभाजन से संबंधित दुर्लभ तस्वीरें और दस्तावेज दिखाए जाएंगे। इसके अलावा, उन लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा जिन्होंने विभाजन का दर्द झेला है। कार्यकर्ता इसे सफल बनाने के लिए लगाएं पूरी ताकत
भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा दें। हर कार्यकर्ता को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देनी चाहिए और उन्हें इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि देश के इतिहास और उसके शहीदों के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक सोहनलाल मक्कड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप श्योराण, मीना परमार, ठाकुर विक्रम सिंह, जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल व रेखा राघव पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा चुनाव प्रबंधक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने ली बैठक:भिवानी में विभाजन-विभीषिका दिवस की रूपरेखा बनाई, विशाल सेठ बोले- युवाओं को दुखद अध्याय बताएंगे
1