जालंधर | एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से बुधवार को यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर आदमपुर सिविल एयरपोर्ट पर भी कार्यक्रम होंगे। मंगलवार को इस कार्यक्रम को लेकर मीटिंग की गई जिसमें जानकारी देते हुए एयरपोर्ट डायरेक्टर पुष्पेंद्र कुमार निराला ने बताया कि इस दिन यात्रियों व तीर्थ यात्रियों में सद्भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय संस्कृति के अनुसार उनको तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान वृक्षारोपण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। इसके अलावा ब्लड डोनेशन कैंप, आई चेकअप कैंप तथा हेल्थ चेकअप कैंप भी लगेगा। विमानपत्तन निदेशक पुष्पेंन्द्र कुमार निराला ने यात्रियों से अपील की कि वह इस सेवा का लाभ उठाएं। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से 2 नई फ्लाइटें चालू की गई हैं जो कि हिंडोन, नांदेड़, बैंगलोर, मुंबई, मैनचेस्टर एवं एम्स्टर्डम तक जाती हैं। उन्होंने बताया कि आदमपुर हवाई अड्डे से अभी तक 61000 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। हमारे यहां रोगियों को 24 घंटे एयर एम्बुलेंस, फ्री वाईफाई की सुविधा भी दी जाती है। पहला हादसा . कार टिप्पर से टकराई सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 8:55 बजे उन्हें सूचना मिली कि जल्लोवाल के कट के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ से आ रहे टिप्पर से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक मुकेश शर्मा निवासी जम्मू कश्मीर घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस हादसे में दोनों पार्टियों ने किसी पर कार्रवाई नहीं करवाई और राजीनामा कर लिया गया। दूसरा हादसा . एक्टिवा कार से टकराई एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि दोपहर 2.45 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक एक्टिवा की कार के साथ टक्कर हो गई है और दो महिलाएं घायल हो गई हैं। मौके पर पहुंचकर घायल महिलाओं को अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड पर करवाया। घायल महिलाओं की पहचान हरदीप कुमारी और रजनी निवासी कंगणीवाल के रुप में हुई है। इस संबंधी थान मकसूदां की पुलिस को सूचित कर दिया गया था। तीसरा हादसा . ट्रक ने साइकिल सवार कुचला एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि समस्तपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकल सवार को टक्कर मार दी है। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन लोगों ने ट्रक का नंबर जेके-02-डीएन-0631 नोट करके पुलिस को दे दिया। सतनाम सिंह ने कहा कि इस एक्सीडेंट की जानकारी मकसूदां पुलिस को दे दी गई और शव को सिविल अस्पताल में पहचान के लिए भिजवा दिया।
भाजपा वर्करों ने आप सरकार के खिलाफ लगाया धरना
2
previous post