भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह का बड़ा जुबानी हमला, कहा- सपा शासनकाल में रोज दर्ज होते थे 7,650 संगीन अपराध

by Carbonmedia
()

UP Politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के व्यापारियों और मौजूदा सरकार पर दिए बयान पर भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कड़ा पलटवार किया है. लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से विधायक राजेश्वर सिंह ने रविवार को कहा कि अखिलेश यादव का बयान न केवल भ्रामक है बल्कि पूरी तरह से तथ्यहीन भी है.
डॉ. सिंह ने कहा कि सपा के शासनकाल में अपराधियों का बोलबाला था. व्यापारियों से लूट, अपहरण, फिरौती और रंगदारी जैसी घटनाएं आम थीं. उन्होंने बताया कि सपा सरकार के पांच सालों में 25,000 हत्याएं और प्रति दिन औसतन 7,650 संगीन अपराध दर्ज किए गए. ऐसे हालातों में व्यापारी पलायन को मजबूर थे.
उन्होंने कहा जो पार्टी ‘एक जिला एक माफिया की नीति पर चलती थी उसे ‘एक जिला एक उत्पाद (ODOP) जैसे विकास कार्यक्रमों की अहमियत क्या समझ आएगी.
70 हजार से अधिक पर गैंगस्टर
डॉ. राजेश्वर सिंह ने योगी सरकार की जीरो टोलरेंस  नीति का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक 70,000 से अधिक अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट 1,000 पर NSA और 200 से अधिक कुख्यात बदमाश पुलिस मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं. उन्होंने कहा आज व्यापारी बेखौफ हैं और उन्हें योगी सरकार में सम्मान मिल रहा है. 
उन्होंने आगे बताया कि यूपी अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. राज्य की GSDP 12 लाख करोड़ से बढ़कर 31 लाख करोड़ रुपये हो गई है, और प्रति व्यक्ति आय अब 1.2 लाख रुपये तक पहुंच गई है. इसके अलावा 9,956 करोड़ का जीएसटी संग्रह और 21.98 बिलियन का विदेशी व्यापार यह दिखाता है कि यूपी का व्यापारी अब वैश्विक मंच पर भी मजबूत खिलाड़ी बन चुका है.
सपा के पास न नीति न नियत
राजेश्वर सिंह ने सपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा सपा के पास न नीति है न नीयत.  जातिवाद का जहर फैलाकर समाज को तोड़ने और युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश अब जातिवादी राजनीति को नहीं अपनाएगा बल्कि विकास और निवेश की राह पर ही आगे बढ़ेगा. 
डॉ. राजेश्वर सिंह ने यह भी याद दिलाया कि बीते शनिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भामाशाह सम्मान समारोह में GST में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया जो इस बात का प्रमाण है कि व्यापारी अब सरकार की प्राथमिकता में हैं. 
व्यापारी मजबूत बन रहे हैं
गौरतलब है कि यूपी में ‘व्यापारी कल्याण बोर्ड भामाशाह सम्मान और ‘व्यापारी सुरक्षा फोरम जैसी योजनाएं पिछले कुछ वर्षों में लागू की गई हैं. इनका मकसद व्यापारियों की सुरक्षा सम्मान और आर्थिक भागीदारी को मजबूत करना है. यूपी सरकार ने एक जिला एक उत्पाद’ (ODOP) योजना के तहत हर जिले की पारंपरिक शिल्प और उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से जोड़ा है जिससे लाखों कारीगरों उद्यमियों और व्यापारियों को सीधा लाभ हुआ है.
राजेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव को सलाह दी कि सिर्फ नकारात्मकता फैलाने के बजाय आत्मचिंतन करें कि आखिर क्यों समाजवादी पार्टी 50 सीटों से भी नीचे पहुंच गई.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment