भिवानी| भारत का नाम रोशन करने के लिए भिवानी के अनिल श्योराण को भारतीय कराटे टीम का कोच नियुक्त किया गया है। वे 4 से 7 सितंबर तक चीन में होने वाली 23वीं कैडेट जूनियर अंडर-21 एशियन चैंपियनशिप में टीम के साथ जाएंगे। यह भिवानी के लिए गर्व की बात है कि अनिल श्योराण को इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टीम का कोच चुना गया है। भारतीय कराटे फेडरेशन ने उन पर भरोसा जताते हुए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि अनिल श्योराण काफी समय से कराटे में अपना योगदान दे रहे हैं और उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया है। इस चैंपियनशिप में एशिया के विभिन्न देशों से आए सर्वश्रेष्ठ युवा कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उनकी कड़ी मेहनत और अनुभव के कारण यह पद मिला है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और पदक भी जीते हैं।
भारतीय कराटे टीम का कोच बने अनिल
5