Google ने भारतीय कॉलेज छात्रों को 19,500 रुपये की कीमत वाला AI Pro प्लान एक साल के लिए मुफ्त देने का ऐलान किया है। इसमें Gemini AI, Veo वीडियो टूल और 2TB क्लाउड स्टोरेज जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।
अगर आप कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और तकनीक में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए गूगल की ओर से एक शानदार तोहफा आया है. Google ने भारतीय छात्रों को अपने प्रीमियम AI Pro Plan का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है. इस प्लान की असली कीमत 19,500 रुपये है, लेकिन अब छात्र इसे बिलकुल मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या मिलेगा इस फ्री प्लान में?
Google AI Pro Plan में वे सारे शानदार AI टूल्स शामिल हैं जो आपकी पढ़ाई से लेकर प्रोजेक्ट, वीडियो मेकिंग और रिसर्च तक हर काम में मदद करेंगे. इसमें प्रमुख टूल्स और फीचर्स हैं:
Gemini 2.5 Pro: गूगल का एडवांस AI मॉडल जो समझने, लिखने और जवाब देने में मदद करता है.
Veo 3: टेक्स्ट और फोटो से वीडियो बनाने वाला टूल.
2TB क्लाउड स्टोरेज: जिसमें आप अपने असाइनमेंट, डॉक्यूमेंट, फोटोज और वीडियो को सुरक्षित रख सकते हैं.
AI स्टडी सपोर्ट: बड़ी-बड़ी किताबों का आसान एनालिसिस और परीक्षा की तैयारी में मदद.
राइटिंग असिस्टेंट: निबंध, रिपोर्ट और आइडिया ड्राफ्ट करने में मदद.
Gemini इंटीग्रेशन: जीमेल, डॉक्स, शीट्स और अन्य गूगल ऐप्स में AI का सपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Du Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आए रिकॉर्ड आवेदन, टूटा 2023 का रिकॉर्ड
कौन ले सकता है इसका फायदा?
इस शानदार ऑफर का लाभ वही छात्र उठा सकते हैं जो कुछ शर्तों को पूरा करते हों:
भारत के निवासी हों
उम्र 18 साल या उससे अधिक हो
मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हों
एक वैध गूगल अकाउंट हो (सुपरवाइज्ड अकाउंट नहीं चलेगा)
वेरिफिकेशन के समय कॉलेज ईमेल या एडमिशन प्रूफ उपलब्ध करा सकें
कैसे करें आवेदन?
Google One Student Offer पेज पर जाएं
अपनी जानकारी भरें – नाम, कॉलेज, जन्मतिथि आदि
मांगे जाने पर कॉलेज आईडी या एडमिशन दस्तावेज अपलोड करें
वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद, Google Play Store से AI Pro सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करें
आखिरी तारीख का रखें ध्यान
इस फ्री सब्सक्रिप्शन को लेने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है. ध्यान रखें कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिनके पास अभी कोई Google One Active या Premium Plan नहीं है.
एक जरूरी बात
भले ही यह प्लान पहले साल के लिए फ्री है, लेकिन इसकी ऑटोमैटिक रिन्यूअल चालू रहती है. अगर आप अगला साल पेड नहीं करना चाहते, तो आपको ट्रायल खत्म होने से पहले सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करना होगा, वरना आपके अकाउंट से पैसे कट सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब जारी होगी CSAS की पहली अलॉटमेंट लिस्ट? रैंकिंग से लेकर ट्रायल्स तक जानें हर बात