भारतीय नौसेना की ताकत में विस्तार, मिला पहला स्वेदशी INS निस्तार, जानें इसकी खासियत

by Carbonmedia
()

भारतीय नौसेना ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में डाइविंग समर्थन पोतों (Diving Support Vessel) ‘निस्तार’ को कमीशन कर लिया है. भारत के पहले स्वदेशी रूप से निर्मित डाइविंग सपोर्ट वेसल का भारतीय नौसेना में शामिल होना देश की समुद्री क्षमताओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. यह सपोर्ट वेसल भारतीय सेना को मिलने वाली दो समर्थन पोतों में पहली है.
विशाखापट्टनम में ‘निस्तार’ के कमीशन समारोह की अध्यक्षता के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया. इनके साथ समारोह में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और कई अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में ‘निस्तार’ एक मील का पत्थर
भारतीय नौसेना के पहले डाइविंग सपोर्ट वेसल ‘निस्तार’ को विशाखापत्तनम के हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया है. यह भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. 120 MSME की भागीदारी और 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री के साथ, निस्तार भारत की जटिल जहाजों के निर्माण की क्षमता का एक बयान है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है.
निस्तार का कमीशन रक्षा निर्माण में स्वदेशीपन हासिल करने की दिशा में भारत की दृढ़ प्रगति और पानी के नीचे के क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए भारतीय नौसेना के संकल्प को उजागर करता है.
क्या हैं भारतीय नौसेना के ‘निस्तार’ की खासियतें
विशाखापट्टनम में रक्षा पीआरओ कार्यालय ने गुरुवार (17 जुलाई, 2025) को इस संबंध में एक बयान जारी किया. बयान के मुताबिक, जहाज का विस्थापन 10,500 टन (GRT) से अधिक है और इसकी लंबाई लगभग 120 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर से अधिक है.
इस जहाज की मुख्य भूमिकाओं में गहरे समुद्र में गोताखोरी और संकटग्रस्त पनडुब्बियों से बचाव अभियान शामिल हैं. इसके अलावा, जहाज पर विशेष गोताखोरी परिसर कई डेक पर फैले हुए हैं और इसमें संतृप्त गोताखोरी मिशनों के लिए भी आवश्यक अत्याधुनिक प्रणालियां लगी हुई हैं. इन खूबियों के साथ भारतीय नौसेना की क्षमताओं में काफी वृद्धि होगी.
पनडुब्बी बचाव वाहन भी तैनात कर सकता है निस्तार
इसके अलावा, निस्तार में अपने पानी के नीचे की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दूरस्थ रूप से संचालित वाहनों (ROV) की भी सुविधा है. यह गहरे जल में डूबने वाली बचाव वाहन के लिए मातृ जहाज के रूप में, अपनी पनडुब्बी बचाव भूमिकाओं में; जहाज हस्तक्षेप के लिए आरओवी और संकटग्रस्त पनडुब्बियों से कर्मियों को निकालने के लिए एक पनडुब्बी बचाव वाहन भी तैनात कर सकता है.
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट में चला कपिल सिब्बल की दलील का जादू, लालू यादव को दिला दी ये बड़ी राहत

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment