भारतीय मूल के शैलेश जेजुरिकर PG के CEO बने:1989 में कंपनी से जुड़े थे; सुंदर पिचाई, सत्या नडेला जैसे लिडर्स की लिस्ट में शामिल

by Carbonmedia
()

सेल्स बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल ने शैलेश जेजुरिकर को CEO बनाया है। यह बदलाव 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगा। शैलेश वर्तमान में कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं। वे मौजूदा CEO जॉन मोलर की जगह लेंगे। जॉन मोलर पिछले चार साल से कंपनी की कमान संभाल रहे थे। मोलर अब कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे। उनकी नियुक्ति ने भारतीय मूल के उन सीईओ की सूची में एक और नाम जोड़ा है, जिसमें सुंदर पिचाई (गूगल), सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट), और अरविंद कृष्णा (IBM) जैसे नाम शामिल हैं। सत्या नडेला के साथ स्कूल में पढ़े हैं शैलेश शैलेश जेजुरिकर 58 साल के हैं। मुंबई में जन्मे और हैदराबाद पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने वाले जेजुरिकर ने मुंबई के एलफिंस्टन कॉलेज से ग्रेजुएशन और IIM लखनऊ से MBA की डिग्री हासिल की। दिलचस्प बात यह है कि उनकी स्कूल की पढ़ाई के दौरान उनकी क्लास में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला भी थे। शेलेश ने 1989 में भारत में ही PG में एक असिस्टेंट ब्रांड मैनेजर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। 36 साल के करियर में अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं… मौजूदा CEO 61 साल के हुए, इसलिए नए को सौंपी जिम्मेदारी PG के मौजूदा सीईओ जॉन मोलर 61 साल के हो गए हैं। उनका चार दशक लंबा करियर रहा है। ऐसे में कंपनी ने यह तय किया कि अब बागडोर किसी नए और अनुभवी व्यक्ति को सौंपी जाए। मोलर ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। शैलेश का चयन हमारी रणनीति को और मजबूत करेगा।” PG के बोर्ड के लीड डायरेक्टर जो जिमेनेज ने कहा, “शैलेश ने PG की लीडरशिप टीम में कई अहम योगदान दिए हैं। उन्होंने फैब्रिक केयर, होम केयर और कंपनी के एंटरप्राइज मार्केट्स में शानदार नतीजे दिए हैं। वह एक बेहतरीन लीडर हैं और हमें यकीन है कि वह कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।” शैलेश जेजुरिकर बोले- CEO बनना मेरे लिए गर्व की बात जेजुरिकर ने अपनी नियुक्ति पर कहा, “PG में सीईओ बनना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारे कर्मचारी, हमारे ब्रांड्स, और इनोवेशन और ऑपरेशनल उत्कृष्टता में हमारी क्षमता मुझे भविष्य में निरंतर विकास और मूल्य सृजन के लिए आश्वस्त करती है।” जेजुरिकर ऐसे समय में सीईओ बन रहे हैं जब कंपनी अन्य कंपनियों की तरह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्रेड वॉर और आर्थिक अनिश्चितता से जूझ रही है। PG ने पिछले तिमाही में टैरिफ और उपभोक्ता मांग में उतार-चढ़ाव का हवाला देते हुए अपने वार्षिक बिक्री और मुनाफे के अनुमान को कम किया था। इस साल अब तक कंपनी का स्टॉक 6.3% गिरा PG के शेयरों में इस घोषणा के बाद सोमवार को पोस्ट-मार्केट ट्रेडिंग में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। इस साल अब तक कंपनी का स्टॉक 6.3% गिरा है, जबकि SP 500 इंडेक्स में 8.6% की बढ़ोतरी हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment