भास्कर न्यूज | अमृतसर भारतीय योग संस्थान के साधकों ने रणजीत एवेन्यू स्थित राधा कृष्ण मंदिर में अपने संस्थापक स्व. प्रकाश लाल जी का स्मृति दिवस मनाया। इस अवसर पर 700 से अधिक साधकों ने प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कर स्व. प्रकाश लाल जी द्वारा योग के माध्यम से दिए गए ‘जियो और जीवन दो’ के संकल्प को निशुल्क आगे बढ़ाते रहने का प्रण लिया । स्मृति दिवस का शुभारंभ श्री प्रकाश लाल जी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्थान की स्थानीय इकाई के संरक्षक वरिंदर धवन, प्रांतीय कमेटी के सदस्य सतीश महाजन और मनमोहन कपूर तथा स्थानीय इकाई के जिला प्रधानों में शामिल मास्टर मोहनलाल, सुनील कपूर, प्रमोद सोढ़ी, गिरधारी लाल ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर सुनीता सेठी ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। इस मौके धवन ने स्व. प्रकाश लाल जी के साथ बिताए क्षणों, उनकी यादों और योग के माध्यम से किए गए जनकल्याण के कार्यों के बारे में साधकों को अवगत कराया। उन्होंने सभी साधकों के साथ मिलकर यह प्रण लिया कि स्व. श्री प्रकाश लाल जी के जनकल्याण के इन कार्यों को निशुल्क योग के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 700 से अधिक साधकों को प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास भी करवाया गया। स्व. प्रकाश लाल जी की याद में आज देश भर में भारतीय योग संस्थान के योग केंद्रो में स्मृति दिवस मनाया गया और प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया गया । प्राणायाम और ध्यान का सामूहिक अभ्यास करते साधक।
भारतीय योग संस्थान ने मनाया संस्थापक स्व. प्रकाश लाल का स्मृति दिवस, प्राणायाम और ध्यान का किया सामूहिक अभ्यास
1
previous post