यह खबर वाकई दिल खुश कर देने वाली है. भारतीय वैज्ञानिकों ने ब्रेस्ट कैंसर के इलाज और इसे रोकने के लिए एक नई वैक्सीन बनाई है. उम्मीद की जा रही है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2030 तक इस भयानक बीमारी को खत्म किया जा सकता है. यह हमारे देश के लिए और दुनिया भर की महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है.
यह नया टीका क्या है और कैसे काम करेगा?
आजकल जब कैंसर होता है तो उसका इलाज सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडिएशन से होता है, इसमें काफी दर्द और साइड इफेक्ट होते हैं. हालांकि, जिस नए टीके की बात हो रही है, उसका मकसद सिर्फ कैंसर का इलाज करना नहीं है, बल्कि उसे होने से रोकना भी है. यह ठीक वैसे ही है जैसे पोलियो या चेचक जैसी बीमारियों को टीके से खत्म किया गया था. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह वैक्सीन शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करेगा.
यह शरीर को ऐसे खास तत्व बनाने के लिए कहेगा जो कैंसर की कोशिकाओं को पहचान कर उन्हें खत्म कर सकें या उन्हें बढ़ने से रोक सकें. अगर यह सफल होता है, तो कैंसर के इलाज में एक बड़ा बदलाव आ जाएगा. मरीजों को कम दर्द सहना पड़ेगा और वे बेहतर तरीके से ठीक हो पाएंगे.इस टीके को बनाने में भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार जैसे शोधकर्ता खास भूमिका निभा रहे हैं. उनका यह काम विज्ञान के क्षेत्र में भारत की एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकता है.
2030 तक का लक्ष्य: क्या यह मुमकिन है?
2030 तक ब्रेस्ट कैंसर को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य सुनने में थोड़ा बड़ा लग सकता है, लेकिन यह वैज्ञानिकों को और तेज़ी से काम करने के लिए हिम्मत दे रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर इस टीके के इंसानों पर होने वाले टेस्ट (क्लिनिकल ट्रायल) सफल होते हैं और अच्छे नतीजे देते हैं, तो यह मुमकिन हो सकता है.
किसी भी नए टीके या दवा को बाजार में आने से पहले कई कड़े टेस्ट से गुजरना पड़ता है. इसमें कई साल लग सकते हैं. लेकिन, इस क्षेत्र में जिस तेज़ी से काम हो रहा है और भारत के वैज्ञानिकों की कोशिशों को देखते हुए यह उम्मीद बढ़ी है कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. हाल ही में, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने भी महिलाओं के लिए एक खास कैंसर वैक्सीन के अगले पांच-छह महीनों में मिलने की बात कही है. हालांकि, वो सर्वाइकल कैंसर के एचपीवी वैक्सीन से जुड़ा हो सकता है, जो पहले से मौजूद है. ब्रेस्ट कैंसर की वैक्सीन अभी शुरुआती टेस्ट में है.
भारत के लिए यह क्यों अहम है?
भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, चाहे वे शहरों में हों या गांवों में. अगर यह टीका सफल होता है, तो यह न सिर्फ लाखों महिलाओं की जान बचाएगा, बल्कि देश पर पड़ने वाले स्वास्थ्य और आर्थिक बोझ को भी कम करेगा. इससे भारत चिकित्सा रिसर्च और नई खोजों में दुनिया का लीडर भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
भारतीय वैज्ञानिक ने ढूंढ ली इस खतरनाक बीमारी की काट, अंग्रेज भी सुनेंगे तो हो जाएंगे खुश
5