भारतीय सरकार ने इन यूज़र्स के लिए जारी की चेतावनी! जानें क्या है पूरा मामला

by Carbonmedia
()

Alert for Windows Users: भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने जुलाई 2025 में Windows और Microsoft Office यूज़र्स के लिए एक गंभीर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. इस चेतावनी के अनुसार, Microsoft के कई प्रोडक्ट्स में ऐसी खामियां पाई गई हैं जिनका फायदा उठाकर हैकर्स यूज़र्स की निजी जानकारी चुरा सकते हैं या सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं.
इस चेतावनी का असर करोड़ों लोगों और कंपनियों पर पड़ेगा, क्योंकि दुनियाभर में ज्यादातर कंप्यूटर सिस्टम Windows और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे Office, Azure, Dynamics आदि पर निर्भर हैं.
क्या कहा गया है CERT-In की रिपोर्ट में?
सरकार द्वारा जारी यह अलर्ट ‘हाई-सेवेरिटी’ के तहत रखा गया है, यानी खतरा बेहद गंभीर है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Microsoft के सॉफ़्टवेयर में कई कमजोरियां मौजूद हैं, जो हैकर्स को यह करने की इजाज़त दे सकती हैं.

सिस्टम पर कंट्रोल हासिल करना
संवेदनशील डेटा चुराना
रिमोट कोड रन करके हमला करना
सुरक्षा उपायों को बायपास करना
सिस्टम की सेटिंग्स से छेड़छाड़ करना
सर्वर या नेटवर्क को अस्थायी रूप से बंद करना
स्पूफिंग अटैक यानी किसी और की पहचान में घुसपैठ करना

इन कमजोरियों का फायदा उठाकर साइबर हमलावर किसी भी सिस्टम को आसानी से निशाना बना सकते हैं, चाहे वो व्यक्तिगत उपयोग का हो या कॉर्पोरेट स्तर पर इस्तेमाल होने वाला.
किन-किन यूज़र्स को है खतरा?
CERT-In के अनुसार, निम्नलिखित Microsoft सेवाएं इस खतरे की चपेट में हैं.

Microsoft Windows
Microsoft Office
Microsoft Dynamics
Microsoft Edge या अन्य ब्राउज़र
Developer Tools
SQL Server
System Center
Azure

Microsoft की पुरानी सर्विसेज जिनके लिए ESU (Extended Security Updates) मिल रहे हैं
कुछ ऐप्स
यदि आप इनमें से कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं, तो आपका सिस्टम खतरे में है. खासकर बिज़नेस टूल्स और क्लाउड सेवाएं जैसे Azure भी हैकर्स के निशाने पर हैं.
Microsoft ने क्या कहा और समाधान क्या है?
Microsoft ने इस खतरे को गंभीरता से लिया है और इन समस्याओं को हल करने के लिए सेक्योरिटी पैच और अपडेट्स जारी कर दिए हैं. कंपनी का कहना है कि अभी तक इन खामियों का बड़े स्तर पर दुरुपयोग नहीं हुआ है, लेकिन खतरा बरकरार है.
यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे तुरंत अपने सिस्टम में ऑटोमैटिक अपडेट ऑन करें, नया अपडेट इंस्टॉल करें और सिस्टम को रीस्टार्ट करें ताकि सभी सुरक्षा उपाय प्रभावी हो सकें और आपका सिस्टम सुरक्षित बना रहे.
यह भी पढ़ें:
Amazon Prime Day Sale 2025: 30,000 रुपये से कम में मिल रहे ये 6 दमदार स्मार्टफोन डील्स, फटाफट चेक करें डिटेल्स

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment