India US trade deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जल्द ही भारत के साथ व्यापारिक समझौता होने वाला है. इस मामले पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील के मामले पर सरकार के रुख को साफ कर दिया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि भारत, अमेरिका के साथ अच्छा समझौता जरूर करना चाहेगा, लेकिन इसको लेकर कुछ शर्तें भी होंगी.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि भारत में एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर के लिए अभी निश्चित सीमाएं हैं. इस पर विचार जरूरी है. सीतरमण ने डोनाल्ड ट्रंप के बयान को लेकर सवाल किया गया. उन्होंने अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर जवाब देते हुए कहा, ”हां क्यों नहीं, हम अच्छा समझौता करना चाहेंगे.”
अपडेट जारी है…
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर आया सरकार का पहला रिएक्शन, निर्मला सीतरमण ने कहा – ‘लागू होगी शर्त…’
1