भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किस गेंदबाज ने फेंके सबसे ज्यादा ओवर? टॉप-10 की लिस्ट कर देगी हैरान

by Carbonmedia
()

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज करीब डेढ़ महीने पहले शुरू हुई थी. पांच मैचों के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे गए, जहां खूब सारे रन बने और गेंदबाजों ने धड़ाधड़ विकेट भी चटकाए. चूंकि पूरी शृंखला में ज्यादातर तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा, इसलिए सबसे ज्यादा ओवर भी तेज गेंदबाजों ने ही फेंके. जसप्रीत बुमराह का उदाहरण लें तो उन्होंने सीरीज में सिर्फ 3 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 119.4 ओवर गेंदबाजी की. यहां उस लिस्ट को देखिए, जिससे आपको पता चलेगा कि भारत-इंग्लैंड सीरीज में किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा ओवर फेंके हैं.
भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर
सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज इंग्लैंड के क्रिस वोक्स हैं, जिन्होंने पांचवें टेस्ट में पहले दिन चोटिल होने से पूर्व 181 ओवर गेंदबाजी कर ली थी. दूसरे स्थान पर भारत के मोहम्मद सिराज हैं, जो इस लेख को लिखे जाने तक सीरीज में 174 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं. मौजूदा सीरीज में कोई ऐसा मैच नहीं रहा, जिसमें सिराज ने 30 ओवरों से कम गेंदबाजी की हो.
तीसरा स्थान ब्रायडन कार्स के पास है, जिन्होंने पूरी सीरीज में 155 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन सिर्फ 9 विकेट ले पाए. रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में नंबर-4 पर हैं, जिन्होंने पूरी सीरीज में 142 ओवर से ज्यादा बॉलिंग कर ली है. वो शृंखला में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले स्पिनर भी हैं. शोएब बशीर ने सिर्फ 3 मैचों में ही 140.4 ओवर बॉलिंग की.

क्रिस वोक्स – 181 ओवर
मोहम्मद सिराज – 174+ ओवर
ब्रायडन कार्स – 155 ओवर
रवींद्र जडेजा – 142+ ओवर
शोएब बशीर – 140.4 ओवर
बेन स्टोक्स – 140 ओवर
जोश टंग – 127 ओवर
जसप्रीत बुमराह – 119.4 ओवर
आकाशदीप – 107+ ओवर
प्रसिद्ध कृष्णा – 97+ ओवर

किसने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज के नाम हैं, जो अभी तक कुल 20 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम कर चुके हैं. वहीं इंग्लैंड के जोश टंग ने 19 और बेन स्टोक्स ने 17 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 मैच खेलकर भी सीरीज के टॉप गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने 14 विकेट लिए. वहीं आकाशदीप अब तक सीरीज में 12 विकेट चटका चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
शुभमन गिल या बेन स्टोक्स, भारत और इंग्लैंड में किस टीम का कप्तान ज्यादा अमीर? नेट वर्थ उड़ा देगी होश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment