भारत-इंग्लैंड सीरीज की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, बेन स्टोक्स कप्तान और जायसवाल बाहर; देखें किसे किसे मिली जगह

by Carbonmedia
()

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज दो-दो से बराबर रही. पहले टेस्ट में एक समय टीम इंडिया जीत की राह पर थी, अगर खराब फील्डिंग ना हुई होती तो शायद सीरीज का परिणाम भारत के पक्ष में भी आ सकता था. परिणाम ओवल टेस्ट पर निर्भर था, जिसमें टीम इंडिया ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में शुभमन गिल से लेकर जो रूट जैसे टॉप बल्लेबाजों ने खूब सारे रन बनाए. वहीं मोहम्मद सिराज सीरीज के सबसे बेस्ट गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने कुल 23 विकेट चटकाए. यहां हम भारत-इंग्लैंड सीरीज की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन आपके सामने रख रहे हैं, जिसमें दोनों देशों के खिलाड़ियों को रखा गया है.
भारत-इंग्लैंड सीरीज की बेस्ट प्लेइंग XI
ओपनिंग जोड़ी (केएल राहुल और बेन डकेट): ओपनिंग जोड़ी का चयन ज्यादा मुश्किल नहीं क्योंकि बेन डकेट और केएल राहुल, दोनों ने अपनी-अपनी टीम को कई बार बढ़िया शुरुआत दिलातई. राहुल ने सीरीज में 532 रन और डकेट ने 462 रन बनाए. दोनों ने पूरी सीरीज में 3 शतक और 5 पचासे जड़े.
नंबर-3 (जो रूट): बल्लेबाजी में तीसरा क्रम भारत और इंग्लैंड, दोनों के लिए मुसीबत बना रहा. भारत के लिए साई सुदर्शन और करुण नायर फ्लॉप रहे, वहीं इंग्लैंड के ऑली पोप इस क्रम पर सिर्फ 306 रन बना पाए. जो रूट को नंबर-3 पर बैटिंग का अनुभव है. इसलिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन में रूट को इस क्रम पर रखा जा सकता है. उन्होंने पूरी सीरीज में 537 रन बनाए.
मिडिल ऑर्डर (शुभमन गिल, हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत): नंबर-4 आसानी से भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास जाता है, उन्होंने सीरीज में 4 शतक समेत 754 रन बनाए. पांचवें स्थान पर हैरी ब्रूक, जिन्होंने सीरीज में 481 रन बनाए, वहीं ऋषभ पंत को छठे क्रम और बतौर विकेटकीपर देखा जाना गलत नहीं. चोटिल होने से पूर्व पंत ने 7 पारियों में 479 रन बना लिए थे. हालांकि पंत पूरी सीरीज में नंबर-5 पर बैटिंग करते दिखे.
ऑलराउंडर (बेन स्टोक्स और वाशिंगटन सुंदर/रवींद्र जडेजा): ऑलराउंडरों की बात करें तो बेन स्टोक्स तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बैटिंग में भी प्रभावी रहे. स्टोक्स ने सीरीज में 304 रन बनाने के साथ 17 विकेट भी लिए. स्टोक्स ही इस बेस्ट प्लेइंग XI के कप्तान रहेंगे. दूसरे ऑलराउंडर के लिए वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा के बीच टक्कर रही. मगर सुंदर गेंदबाजी में भी काफी प्रभावी रहे. उन्होंने 284 रन बनाने के साथ-साथ 7 विकेट भी लिए.
पेस अटैक (मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर): मोहम्मद सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिन्होंने 23 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 3 मैचों में 14 विकेट झटके. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर इस बेस्ट प्लेइंग XI का हिस्सा हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 9 विकेट लिए थे.
भारत-इंग्लैंड सीरीज की बेस्ट प्लेइंग XI: केएल राहुल, बेन डकेट, जो रूट, शुभमन गिल, हैरी ब्रूक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह
यह भी पढ़ें:
5 बार की नमाज कर गई काम, स्वर्गीय पिता को ऐसे किया याद; इंग्लैंड में कमाल प्रदर्शन पर सिराज की मां ने किया खुलासा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment