भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज, सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम; देखें पूरी लिस्ट

by Carbonmedia
()

Ind vs End Most Runs And Wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आज 4 अगस्त को समाप्त हो गई. इस सीरीज में शुभमन गिल, जो रूट, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक समेत तमाम खिलाड़ियों के बल्ले से खूब रन आए. वहीं मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, एटकिंसन, क्रिस वोक्स जैसे सभी बॉलर्स ने धाकड़ गेंदबाजी की. इस सीरीज में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए और किसने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए, आइए जानते हैं.
शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं. वहीं इस सीरीज में कई शतक देखने को मिले. भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से दोहरा शतक भी आया. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांच में से तीन भारतीय हैं.

शुभमन गिल 754 रनों के साथ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इसके लिए गिल को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. गिल का इस सीरीज का बेस्ट स्कोर 269 रन रहा.
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. रूट ने 9 पारियों में 67.12 की औसत से 537 रन बनाए. रूट का बेस्ट स्कोर 150 रन रहा.
केएल राहुल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. राहुल ने 53.20 की औसत से 532 रन बनाए.
रवींद्र जडेजा ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाई है. जडेजा ने पांच मैचों की सीरीज में 516 रन बनाए. यहां तक कि जडेजा चार बार नॉट आउट भी लौटे.
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर नाम हैरी ब्रूक का है. हैरी ब्रूक ने सीरीज में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.

गेंदबाजी में सिराज बने बादशाह
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों का भी बोलबाला रहा. लेकिन सबसे ज्यादा चटकाने के मामले में मोहम्मद सिराज ने हर किसी को पीछे छोड़ दिया. बेन स्टोक्स से लेकर जसप्रीत बुमराह सभी इस लिस्ट में DSP सिराज से पीछे रह गए. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने सिराज की तुलना में मैच भी कम खेले हैं.

मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 2 विकेट चटकाए हैं. सिराज सीरीज में 26 ओवरों के साथ सबसे ज्यादा मेडिन ओवर डालने वाले भी गेंदबाज बने. सिराज ने पूरी सीरीज के दौरान 1,113 ओवर गेंदबाजी की है.
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के गेंदबाज जोश टंग दूसरे नंबर पर रहे. टंग ने तीन मैचों में ही 19 विकेट चटकाए.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बेन स्टोक्स का नाम है. स्टोक्स ने इस सीरीज में 4 मैचों की 8 पारियों में 17 विकेट लिए.
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में तीन मैच खेले, जिनमें इस धाकड़ गेंदबाज ने 14 विकेट लिए.
प्रसिद्ध कृष्णा भी इस सीरीज में तीन मैच ही खेल पाए, जिनमें इस खिलाड़ी ने भी 14 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें
Mohammed Siraj ने इंग्लैंड में किया बड़ा कारनामा, अपने नाम किया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड; रच डाला इतिहास

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment